Advertisement
अवैध खनन रोकने को ले पटना पुलिस को मिली तीन मोटरबोट
पटना : पटना पुलिस अब गंगा व सोन नदी में होने वाले नाव के परिचालन के साथ ही बालू के अवैध खनन पर नजर रखेगी. पटना पुलिस को खनन विभाग से तीन मोटरबोट मिले हैं. हर मोटरबोट पर एक पदाधिकारी व तीन हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया है. यह मोटरबोट आरा से लेकर […]
पटना : पटना पुलिस अब गंगा व सोन नदी में होने वाले नाव के परिचालन के साथ ही बालू के अवैध खनन पर नजर रखेगी. पटना पुलिस को खनन विभाग से तीन मोटरबोट मिले हैं. हर मोटरबोट पर एक पदाधिकारी व तीन हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया है.
यह मोटरबोट आरा से लेकर फतुहा तक नजर रखेगी और लगातार गश्ती करेगी. इसकी शुरुआत मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज ने किया. वे खुद अपने मातहतों के साथ दीघा पहुंचे और वहां से मोटरबोट से गश्ती करते हुए बिहटा से घूमते हुए वापस दीघा लौट गये. जानकारी के अनुसार कई मामले ऐसे आये हैं जिसमें दीघा, बिहटा, मनेर आदि इलाकों से अवैध रूप से बालू खनन के साथ ही शराब तस्करी के मामले सामने आये हैं. इसे लेकर नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. खास बात यह है कि गश्ती के दौरान खनन विभाग के अधिकारी भी पुलिस के साथ रहेंगे.
गश्ती के दौरान कई नावों को किया गया चेक : एसएसपी जब नदी में पेट्रोलिंग करने के लिए निकले तो कई जगहों पर नावें मिलीं. उन नावों की चेकिंग की गयी. हालांकि उसमें कुछ नहीं मिला.
इस दौरान एसएसपी ने कई नाविकों से भी बात की और उन्हें बताया कि अगर अवैध रूप से बालू खनन की उन्हें जानकारी मिलती है तो वे पुलिस को सूचित करें अौर बालू के इधर से उधर ले जाने में मदद नहीं करें. पकड़े जाने पर उनकी गिरफ्तारी होने के साथ ही नाव को भी जब्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement