Advertisement
पीएमसीएच में फटा पानी का पाइप, दो दिन से परेशान मरीज
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर पानी के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो गयी है. दो दिन से पानी नहीं मिलने के चलते मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पीएमसीएच में पीएचसी से पानी की सप्लाई होती है, जिसका पाइप फट गयी […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर पानी के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो गयी है. दो दिन से पानी नहीं मिलने के चलते मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पीएमसीएच में पीएचसी से पानी की सप्लाई होती है, जिसका पाइप फट गयी है.
नतीजा पानी की किल्लत हो गयी है. यह समस्या पिछले दो दिन से पीएमसीएच में चल रही है. पानी की सप्लाइ नहीं होने के चलते सभी वार्डों में पानी की किल्लत हो गयी है. इससे लोगों को रोज के सामान्य कार्य करने में भी परेशानी हो रही है. मरीज बाहर व बगल में इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान अस्पताल से जाकर पानी का इंतजाम कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ मरीज बोतल का पानी खरीद का काम चला रहे हैं.
वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने कहा कि पीएचसी विभाग व इंजीनियरिंग विभाग को सूचना भेज दी गयी है. पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. एक दो दिन के अंदर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा और पानी की सप्लाई सामान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement