Advertisement
कौशल विकास से बढ़ती है कार्यक्षमता : राज्यपाल
पटना : नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिये राजभवन के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिये गये प्रशिक्षण के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कौशल विकास के जरिये कार्यक्षमता विकसित होती है. कौशल विकास युग की बदलती परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुरूप अपने को ढालने के […]
पटना : नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिये राजभवन के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिये गये प्रशिक्षण के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कौशल विकास के जरिये कार्यक्षमता विकसित होती है. कौशल विकास युग की बदलती परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुरूप अपने को ढालने के लिए भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण के बाद राजभवन के चतुर्थवर्गीय कर्मियों की कार्यकुशलता में निश्चित रूप से बेहतरी आयी है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन के बाद बिहार राजभवन के कर्मियों को भी समुचित प्रशिक्षण प्रदान कर इन्हें हूनरमंद बनाया गया है. राज्यपाल ने गुणवत्ता विकास के लिए अन्य प्रकार के प्रशिक्षण भी राजभवन कर्मियों को प्रदान कराने की व्यवस्था के लिए प्रधान सचिव को निर्देश दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि 30 जनवरी से 25 फरवरी, 2017 तक राजभवन के 94 चतुर्थवर्गीय कर्मियों को जो प्रशिक्षण दिया गया. इसमें से 74 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये हैं.
शेष 20 के लिए रिफ्रेशर कोर्स संचालित होगा. उन्होंने गुणवत्ता विकास के लिए ऐसे कोर्स आगे भी चलाने की भी बात कही. इस मौके पर एनएसडीसी के अधिकारी जयकांत सिंह, अधिकारी तुषार भटनागर, भावना वर्मा, विजय कुमार आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement