10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की लेटलतीफी से बिगड़ रहा डीएलएड अभ्यर्थियों का भविष्य

तीसरे बैच की भी मई में हो जायेगी पढ़ाई पूरी पटना : एक तरफ सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के बाद सरकार उन अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना भूल […]

तीसरे बैच की भी मई में हो जायेगी पढ़ाई पूरी
पटना : एक तरफ सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के बाद सरकार उन अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना भूल गयी है. इससे हजारों की संख्या में अभ्यर्थी कोर्स पूरा होने के बाद परीक्षा लिये जाने का इंतजार कर रहे हैं. पर सरकार उन अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने के बजाय, केवल डेट पर डेट दे रही है.
2014 से 17 बैच के अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार : बिहार भर के 66 कॉलेजों में डॉयट व पीटीईसी के नाम से एससीईआरटी के अंतर्गत डीएलएड कोर्स चलाये जा रहे हैं. लेकिन बीते 2014-2016 बैच की परीक्षा अब तक नहीं ली गयी है, जबकि मई, 2016 में ही कॉलेजों द्वारा कोर्स पूरा करा लिया गया था. इतना ही नहीं, इसके बाद दूसरे बैच यानी सत्र 2015-17 के नामांकित अभ्यर्थियों की पढ़ाई पूरी होने के बाद अब तक परीक्षा नहीं ली गयी है. इसके बाद अब सत्र 2016-18 के बैच में पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थियों का भी मई माह में कोर्स समाप्त हो जायेगा.
मार्च तक करना होगा परीक्षा का इंतजार : परीक्षा लेने का कार्य बिहार बोर्ड की ओर से किया जाना है. पूर्व में समिति की ओर से दिसंबर, 2017 में परीक्षा लेने की बात कही थी.
पर कहे अनुसार परीक्षा नहीं ली जा सके. ऐसे में अब बिहार बोर्ड द्वारा फरवरी माह में मैट्रिक आैर इंटर की परीक्षा ली जानी है. बोर्ड भी अब मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है. ऐसे में अब डीएलएड की परीक्षा फिलहाल मार्च महीने तक टल गयी है. वहीं, अब केंद्र सरकार भी एनआईओएस के जरिये विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने जा रही है. लाखों की संख्या में आवेदन लिये गये हैं. ऐसे में जब सरकार पूर्व में प्रशिक्षण लेनेवाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं ले पा रही है, तो नये प्रशिक्षुओं को कैसे प्रशिक्षित करेगी.
दाे वर्षों से कर रहे हैं परीक्षा का इंतजार
कोर्स पूरा करने के बाद हम बीते दो वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. पर सरकार न तो अभ्यर्थियों की परीक्षा ले रही है और न ही इस संबंध में कोई सूचना दे रही है. वहीं, दूसरे सत्र का भी कोर्स कंप्लीट कर हजारों छात्र परीक्षा के इंतजार में हैं.
रत्नेश कुमार, छात्र, पीटीईसी कॉलेज, महेंद्रू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें