पटना: मकान खाली करने को लेकर किरायेदार व मकान मालिक में काफी विवाद हुआ. घटना पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर स्थित गांधी चौराहा के समीप की है. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. मकान मालिक लक्ष्मण सिंह सचिवालय थाने में एसआइ हैं.
हाथीदह थाने की एक युवती ने पीओ की तैयारी के लिए एसआइ लक्ष्मण सिंह के मकान को किराये पर लिया था. वह फरवरी, 2013 से पटना में है. बाद में उसकी दो और बहनें भी उसके साथ रहने आ गयीं. नवंबर,2013 में लक्ष्मण सिंह ने उसे मकान खाली करने को कहा. इस पर वह कोर्ट चली गयी.
मकान खाली करने को लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे भी किरायेदार व मकान मालिक में विवाद हुआ. मकान खाली करने के लिए कहने पर लड़कियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने इसकी सूचना युवती के पिता को दी. लगभग एक बजे उसके पिता ने पहुंच कर कॉलोनी के लोगों के साथ बैठक की. उसके पिता ने 15 दिनों में मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामला किरायेदार व मकान मालिक का है. बैठक में पिता ने मकान खाली करने का आश्वासन दिया है.