13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बिचौलियों व अंधकार से मुक्त होगा बिहार : सुशील मोदी

पटना : नववर्ष के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सरकारी आवास पर लोगों से मिलकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. बधाई देने वाले मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों व आम लोगों की लाइन लगी रही. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नये साल में तमाम सरकारी योजनाएं जहां दलाल-बिचौलियों से […]

पटना : नववर्ष के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सरकारी आवास पर लोगों से मिलकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. बधाई देने वाले मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों व आम लोगों की लाइन लगी रही.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नये साल में तमाम सरकारी योजनाएं जहां दलाल-बिचौलियों से मुक्त होगी, वहीं बिहारवासियों को पूरी तरह से लालटेन (अंधेरे) से भी मुक्ति मिलेगी. तीसरे कृषि रोडमैप के तहत अनेक योजनाओं को कार्यान्वित कर किसानों की आमदनी बढ़ायी जायेगी. सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के बाद अब नये साल मेें मई तक बचे टोलों और दिसंबर तक हर घर बिजली पहुंच जाने से लोगों को पूरी तरह से अंधेरे से मुक्ति मिल जायेगी.
बिजली से संबंधित 3030.51 करोड़ की योजनाओं के जरिये नये साल में बिहार का हर घर जगमग होगा. मोदी ने कहा कि डीजल आधारित खेती से छुटकारा के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 5,800 करोड़ रुपये से कृषि के लिए बिजली के अलग फीडर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है, जिससे घर और खेती के लिए अलग-अलग बिजली उपलब्ध होगी और किसानों का लगत मूल्य कम होगा. राष्ट्रपति द्वारा लागू किये गये तीसरे कृषि रोडमैप (2017-22) की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ ही समेकित खेती, कृषि वानिकी, पशु, मत्स्य व मुर्गी पालन आदि को प्रोत्साहित कर किसानों की आमदनी बढ़ायी जायेगी.
सरकारी योजनाओं से दलाल-बिचौलियों को खत्म करने के लिए छात्रवृत्ति से लेकर राशन-केराेसिन, पेंशन और धान खरीद तक की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खातों को आधार से जोड़कर डीबीटी के जरिये दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें