10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 27 को प्रोन्नति मिली

पटना : भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 27 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा मिला है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के आईजी जितेंद्र सिंह गंगवार समेत 1993 बैच के कुल तीन आइपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोमोशन मिला है. गृह विभाग ने बुधवार को […]

पटना : भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 27 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा मिला है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के आईजी जितेंद्र सिंह गंगवार समेत 1993 बैच के कुल तीन आइपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोमोशन मिला है. गृह विभाग ने बुधवार को अपनी अधिसूचना जारी कर दी है.
शाहबाद के रेंज डीआईजी मो. रहमान को आईजी के पद पर प्रोमोशन मिला है. इसके अतिरिक्त छह आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी तथा वर्ष 2005 बैच के 12 अधिकारियों को कनीय प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है. इस प्रोन्नति से किसी की पदस्थापना प्रभावित नहीं होगी. 1993 बैच के आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार, दरभंगा के जोनल आईजी सुनील कुमार झा और जितेंद्र कुमार को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है.
शाहाबाद के रेंज डीआईजी मो. रहमान को आईजी के पद पर प्रोमोशन दिया गया है. वर्ष 2004 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी बनाया गया है. इनमें विनय कुमार, विजय वर्मा, कुमार एकले, रत्नमणि संजीव, राजेंद्र प्रसाद और सुरेश चौधरी शामिल हैं. इसी तरह वर्ष 2009 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. इसमें नवीन चंद्र झा, हरप्रीत कौर, सौरभ कुमार साह और मानवजीत ढिल्लो शामिल हैं. इसके अलावा बिहार सरकार ने वर्ष 2005 बैच के कुल 12 आइपीएस अधिकारियों को प्रवर कोटि के वेतनमान में प्रोमोशन दिया है.
इसमें निशांत कुमार तिवारी, मनु महाराज, जितेंद्र राणा, क्षत्रनील सिंह, बीएन झा, शंकर झा, शिवकुमार झा, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, शेखर कुमार और जितेंद्र मिश्रा शामिल हैं. वर्ष 2005 बैच के अधिकारी व संप्रति सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये पी कन्नन को प्रवर कोटि के वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें