Advertisement
बिहार : पाटलिपुत्रा महोत्सव का उद्घाटन आज, 250 उद्यमी होंगे शामिल
पटना : शहर के मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में मंगलवार से आयोजित होने वाले सात दिवसीय पाटलिपुत्रा महोत्सव में करीब 250 उद्यमी शामिल होंगे. साथ ही स्टार्टअप को उत्साहित करने के लिए आइडिएथन का आयोजन किया गया है. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के करीब 100 प्रतिभागी शामिल होंगे. इसका मकसद महिला, युवा और कृषकों साथ ही […]
पटना : शहर के मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में मंगलवार से आयोजित होने वाले सात दिवसीय पाटलिपुत्रा महोत्सव में करीब 250 उद्यमी शामिल होंगे. साथ ही स्टार्टअप को उत्साहित करने के लिए आइडिएथन का आयोजन किया गया है. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के करीब 100 प्रतिभागी शामिल होंगे. इसका मकसद महिला, युवा और कृषकों साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमियों को उभरने का मौका दिलाना है. इस महोत्सव का उद्घाटन जदयू के सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह करेंगे. इस मौके पर जदयू के विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
इस महोत्सव के बारे में जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खण्डेलिया ने बताया कि 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक प्रत्येक दिन शाम पांच बजे से अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
26 दिसंबर को लोकगायिका डॉ नीतू नवगीत, 27 दिसंबर को भजन गायक हरिशंकर वर्मा, 28 दिसंबर को गजल गायक इंद्रजीत गांगुली और बरनाली गांगुली, 29 दिसंबर को सूफी और कव्वाली के लिए राजू मिश्रा, 30 दिसंबर को वेस्टर्न म्यूजिक के लिए अनाया ब्रह्मा, 31 दिसंबर को दिल्ली के मशहूर दक्ष बैंड और एक जनवरी को म्यूजिकल मोटीवेशनल शो की प्रस्तुति नयन देंगे.
उन्होंने कहा कि नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन स्टार्टअप अपना-अपना प्रजेंटेशन देंगे. इनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय चुने जाने पर 31 दिसंबर को उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
स्टार्टअप को उत्साहित करने के लिए आइडिएथन भी
महोत्सव के बारे में जदयू उद्योग प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता सिंह और अमृता सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वच्छता आदि के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए प्रतिदिन दो से तीन बजे के बीच नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा.
प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव पल्लवी सिन्हा ने बताया कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सात दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. अब तक करीब 32 महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. अन्य का रजिस्ट्रेशन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement