पटना/बिहटा: बिहटा स्टेशन व पाली हॉल्ट के बीच एक मालगाड़ी हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची. चालक की सूझ-बूझ ने हादसे को टाल दिया. बिहटा के स्टेशन मास्टर सुरेंद्र प्रसाद की लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया गया है.
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. आधिकारिक रेल सूत्रों के मुताबिक कोइलवर पुल से पहले 43 सी गुमटी के पास ट्रैक के बगल में मिट्टी कटाई का काम चल रहा है.
रविवार को रविवार को इसी पुणो मालगाड़ी को 17.25 बजे बिहटा स्टेशन मास्टर ने आगे के लिए रवाना कर दिया जबकि आगे गुमटी पर तैनात रेलकर्मी को इसकी जानकारी नहीं दी. आगे चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए यह आवश्यक था. पाली हॉल्ट के पहले रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्य एवं रेलवे गुमटी को खुला देख मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गुमटी के पहले ही गाड़ी को खड़ी दी.
अगर ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकते तो ट्रेन जेसीबी मशीन से टकरा जाती और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. करीब 20-25 मिनट तक गाड़ी को खड़ा रखे जाने और जेसीबी को हटाये जाने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया जा सके. इसके बाद मामले की जानकारी दानापुर मंडल के वरीय अधिकारियों को दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम एनके गुप्ता ने पूरे मामले की जांच के लिये एक टीम गठित की. जांच टीम ने स्टेशन मास्टर की लापरवाही मानते हुए उनको निलंबित किये जाने की अनुशंसा की है.