27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रय केंद्रों पर नहीं बेच रहे हैं गेहूं

पटना: राज्य में इस बार भी गेहूं की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पायी है. 15 अप्रैल से ही 6,402 केंद्रों पर खरीद शुरू होनी थी. 15 दिन बीत गये, लेकिन अब तक एक छटांक गेहूं की भी खरीद नहीं हो पायी है. पिछले मौसम में भी किसानों को धोखा हुआ था. सरकारी स्तर पर […]

पटना: राज्य में इस बार भी गेहूं की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पायी है. 15 अप्रैल से ही 6,402 केंद्रों पर खरीद शुरू होनी थी. 15 दिन बीत गये, लेकिन अब तक एक छटांक गेहूं की भी खरीद नहीं हो पायी है. पिछले मौसम में भी किसानों को धोखा हुआ था. सरकारी स्तर पर खरीद नहीं हो पायी. किसानों को गेहूं की सरकारी दर से अधिक कीमत बिचौलिये दे रहे हैं. इसके कारण सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के बजाय किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेच रहे हैं. सरकारी दर कम होने से इस साल 15 लाख मीटरिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा होते नहीं दिख रहा है.

देगा होगा बोनस : सहकारिता विभाग के अधिकारी ने भी बताया कि इस साल भी सरकारी दर बाजार दर से कम है और यह पूरी जानकारी विभाग को है. अधिकारी ने बताया कि यह कीमत भी केंद्र सरकार द्वारा ही तय की जाती है.

ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक कीमत के लिए सरकार को बोनस की घोषणा करना पड़ेगा, जो चुनाव तक संभव नहीं है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि पिछले साल भी गेहूं क्रय की दर सरकार ने 1350 रुपये प्रति क्विंटल तय की थी. इसकी वजह से एक छटांक गेहूं की खरीद नहीं हो सकी. पैक्स में गेहूं की खरीद शुरू नहीं के बारे में राज्य खाद्य निगम के पीआरओ एके दास ने कहा कि सभी पैक्स में जहां धान की खरीद हो रही थी, वहां गेहूं की खरीद का निर्णय किया जा चुका है.

जहां पैक्स का क्रय केंद्र नहीं है, वहां निगम का क्रय केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि पैक्स के क्रय केंद्र में किसान आयेंगे, तभी तो गेहूं की खरीद होगी. दास ने बताया कि गेहूं की खरीद को लेकर अब तक किसानों से कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल राज्य सरकार ने गेहूं की कीमत प्रति क्विंटल 14 सौ रुपये तय की है. बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक है. समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के गंगौली निवासी और किसान मनोज यादव ने कहा कि गांव में घूम-घूम कर गेहूं की खरीद करनेवाले कम-से-कम 15 सौ रुपये प्रति क्विंटल दे रहे हैं. वहीं, बेगूसराय जिले के दियारा में जहां परिवहन की समस्या है, वहां भी 1425 से 1450 रुपये क्विंटल की दर से गेहूं बेचा जा रहा है. हाजीपुर के बिदुपुर के किसान के अनुसार यहां 1500 से 1520 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेचा जा रहा है. नवादा के किसान उमेश प्रसाद ने बताया कि नवादा में 1450 से 1475 रुपये क्विंटल की दर से गेहूं बेचा जा रहा है. पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की दर 1550 से 1600 रुपये की जानकारी पुनपुन के किसान शैलेंद्र कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें