Advertisement
बाल विवाह उन्मूलन के लिए शिक्षा ही सबसे कारगर उपाय
सेव द चिल्ड्रेन एंड जेंडर एलायंस का राज्य स्तरीय सम्मेलन पटना : सेव द चिल्ड्रेन एंड जेंडर एलायंस की ओर से शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसला ‘नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध बलात्कार माना जा सकता है’ पर […]
सेव द चिल्ड्रेन एंड जेंडर एलायंस का राज्य स्तरीय सम्मेलन
पटना : सेव द चिल्ड्रेन एंड जेंडर एलायंस की ओर से शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसला ‘नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध बलात्कार माना जा सकता है’ पर आधारित था. इसमें शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार ने कहा कि बाल विवाह उन्मूलन का कारगर उपाय शिक्षा ही है. कानूनी सेवा प्राधिकरण के असिस्टेंट रजिस्ट्रार कुणाल किशोर ने कहा कि राज्य में चल रहे बाल विवाह उन्मूलन अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सीधा असर पड़ेगा.
वहीं इंडिपेंडेंट थॉट संस्था के संस्थापक विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि यदि कोई बाल विवाह करता है, तो उसे सजा भी हो सकती है. अत: देश भर में बाल विवाह उन्मूलन अभियान चलाने की जरूरत है. सेव द चिल्ड्रेन के एजाज हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के दूरगामी प्रभाव होंगे और बाल विवाह उन्मूलन जैसे अभियान को बल मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement