19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर ने पूछे प्रैक्टिकल व प्रश्नपत्र के पैटर्न से जुड़े सवाल

बिहार बोर्ड : टेली काउंसेलिंग के अंतिम दिन 1350 से अधिक छात्रों को मिला मार्गदर्शन पटना : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड द्वारा पिछले 15 दिसंबर से आयोजित टेली काउंसेलिंग गुरुवार को संपन्न हुई. इस दिन भी पांच विषयों के विशेषज्ञों ने परीक्षार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों पर […]

बिहार बोर्ड : टेली काउंसेलिंग के
अंतिम दिन 1350 से अधिक छात्रों को मिला मार्गदर्शन
पटना : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड द्वारा पिछले 15 दिसंबर से आयोजित टेली काउंसेलिंग गुरुवार को संपन्न हुई. इस दिन भी पांच विषयों के विशेषज्ञों ने परीक्षार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों पर उनका मार्गदर्शन किया. विशेषज्ञों के अलावा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने भी परीक्षार्थियों के सवालों का जवाब दिया.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर व ने बताया है कि काउंसेलिंग के अंतिम दिन करीब 1350 से अधिक परीक्षार्थियों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया. मैट्रिक विज्ञान व इंटर भौतिकी विषय में विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, एकाउंटेंसी में प्रो डीपी सिंह, जीव विज्ञान में डॉ शबाना आजमी, कृषि विषय में गणेश प्रसाद व व्यावसायिक शिक्षा में प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया. आनंद किशोर ने बताया कि भौतिकी विषय में अधिकतम परीक्षार्थियों ने प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रश्नपत्र के पैटर्न व बेहतर अंक प्राप्त करने के गुर पूछे. उन्होंने बताया कि मॉडल प्रश्नपत्र बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है.
इसके आधार पर परीक्षार्थी अध्ययन व बेहतर तैयारी करें. दूसरी ओर विषय विशेषज्ञों ने बोर्ड के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस तरह के टेली-काउंसेलिंग का आयोजन किया जाये, तो परीक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान तो होगा ही, वे बेहतर तैयार कर लाभांवित भी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें