Advertisement
जंक्शन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार इंस्पेक्टर को दी तबादले की धमकी
नालंदा के बलवापुर गांव का निवासी है आरोपित पटना : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर सोमवार की देर शाम बिना ड्रेस व नेम प्लेट लगाये टीटीई टिकट चेकिंग और पैसे की वसूली कर रहा था. एक यात्री को उसके टीटीई होने पर शक हुआ. यात्री ने रेल डीएसपी हरिश शर्मा व जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार […]
नालंदा के बलवापुर गांव का निवासी है आरोपित
पटना : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर सोमवार की देर शाम बिना ड्रेस व नेम प्लेट लगाये टीटीई टिकट चेकिंग और पैसे की वसूली कर रहा था. एक यात्री को उसके टीटीई होने पर शक हुआ. यात्री ने रेल डीएसपी हरिश शर्मा व जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के मोबाइल पर फोन कर उक्त टीटीई के बारे में शिकायत किया. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष टीम के साथ प्लेटफॉर्म पहुंचे जहां बिना ड्रेस और नेम प्लेट लगाये उक्त टीटीई टिकट चेकिंग व पैसा वसूल कर रहा था. जीआरपी ने उसे रंगेहाथ पकड़ा तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी. जांच के बाद पता चला कि वह फर्जी टीटीई बन यात्रियों को ठग रहा था. उसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. फर्जी टीटीई का नाम सरोज सिंह उर्फ अजय शास्त्री उर्फ प्रियांशू है जो नालंदा जिले के बलवापर गांव का निवासी है. फर्जी टीटीई बन लोगों को ठगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया.
जीआरपी ने जैसे ही फर्जी टीटीई को प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया तो उसने जीआरपी इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को धमकी देते हुए कहा कि बोरिया-बिस्तर बांध लो. एक-एक का तबादला करा देंगे.
रेल डीएसपी व जीआरपी इंस्पेक्टर ने कड़ाई से पूछताछ किया, तो अपने-आप को कई आइपीएस अधिकारी का रिश्तेदार बताने लगा. इसी पूछताछ के क्रम में आंध्र प्रदेश के डीजीपी के दामाद के भाई का भी नाम उसने बताया. पटना जंक्शन जीआरपी थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 379 व 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement