27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाएं मिलेंगी भरपूर, मुश्किलें होंगी दूर

पटना : पटना हवाई अड्डा एवं सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से बाईपास थाना तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुफ्त 100 रिंग बस की सुविधा बुधवार से शुरू हो जायेगी. यही नहीं श्रद्धालुओं के लिए गायघाट होते हुए कंगन घाट तक तीन जहाजों की फेरी 22 से 26 उपलब्ध करायी जायेगी. सुरक्षा को लेकर आज […]

पटना : पटना हवाई अड्डा एवं सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से बाईपास थाना तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुफ्त 100 रिंग बस की सुविधा बुधवार से शुरू हो जायेगी. यही नहीं श्रद्धालुओं के लिए गायघाट होते हुए कंगन घाट तक तीन जहाजों की फेरी 22 से 26 उपलब्ध करायी जायेगी.
सुरक्षा को लेकर आज से 130 दंडािधकारी कमान संभालेंगे. इसकी जानकारी मंगलवार को ज्ञान भवन में आयोजित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग में दी गयी. इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर, आइजी नैयर हसनैन, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह मौजूद रहे. बैठक में डीएम ने बताया िक सभी टेंट सिटी एवं अन्य भीड़ वाले क्षेत्रों में वाच टावर की व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरे से 24 घंटे निगरानी हाेगी.
गांधी घाट से कंगन घाट तक निजी नाव बंद
20 से 26 दिसंबर तक गांधी घाट एवं कंगन घाट के बीच निजी नाव का परिचालन बंद रहेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी समय से पहले ही पहुंच जाये, वर्ना निरीक्षण मेें ड्यूटी से गायब अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की गश्ती प्रत्येक जगहों पर होगी.
पुलिस कंट्रोल रूम व जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से 26 तक माॅनिटरिंग होगी. कल से ही सभी पदाधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच कर आसपास के लोगों से भी संपर्क स्थापित करेंगे, ताकि उन लोगों के माध्यम से भी एरिया की माॅनिटरिंग होती रहे.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
नजदीक के एंबुलेंस, मेडिकल कैंप, हाॅस्पिटल तथा नोडल पदाधिकारी के संबंध में एक-दूसरे के पास हर तरह की जानकारी रखें, ताकि एक-दूसरे से को-ऑर्डिनेट करने में आराम हो.
धार्मिक मर्यादा का पालन करें. गुरुद्वारा, दीवान साहेब में सिर ढंक कर एवं जूता मोजा खोल कर जायें. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्वंयसेवकों से लगातार बनाये रखें संपर्क तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करें.
मोबाइल लगातार चालू रखें, बैटरी चार्ज करने की वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाये. पार्किंग, यातायात व्यवस्था एवं आवासन स्थल की संपूर्ण जानकारी रखें.
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था को ले सतर्क रहें.
बाईपास टेंट सिटी को 15 सेक्टर में विभाजित करते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनयिुक्ति दोनों पालियों में की गयी है.
गुरुद्वारा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रहे और हर व्यक्ति की जांच हो. संदिग्ध व्यक्ति से तुरंत पूछा जाये कि वह किस लिए यहां है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें