Advertisement
संगत को स्वास्थ्य संबंधी नहीं होगी परेशानी
पटना सिटी : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगलवार को प्रकाश पर्व के लिए विभाग की ओर से कराये गये कार्य का जायजा लेने बाईपास टेंट सिटी व कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचे. मंत्री ने वहां पर बनाये गये अस्थायी छह-छह बेडों के अस्पताल व आईसीयू की जानकारी प्राप्त की. साथ ही चिकित्सकों व […]
पटना सिटी : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगलवार को प्रकाश पर्व के लिए विभाग की ओर से कराये गये कार्य का जायजा लेने बाईपास टेंट सिटी व कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचे.
मंत्री ने वहां पर बनाये गये अस्थायी छह-छह बेडों के अस्पताल व आईसीयू की जानकारी प्राप्त की. साथ ही चिकित्सकों व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संगत को स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए मुस्तैदी से कार्य करें. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी विभागों की ओर से व्यवस्था दुरुस्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी संगत को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
पयर्टन मंत्री भी पहुंचे
पटना सिटी. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार पर्यटन विभाग की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. मंत्री ने सबसे पहले बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंचे. वहां पर मत्था टेका. उन्होंने कहा अतिथि देवो भव की भावना से हम सब समर्पित हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement