11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता नहीं, समाज परिवर्तन का बड़ा माध्यम होती है राजनीति : आरसीपी

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं होती है, बल्कि यह समाज परिवर्तन का बड़ा माध्यम भी है. बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. बाबासाहेब बार-बार कहते थे कि केवल पॉलिटिकल डेमोक्रेसी से […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं होती है, बल्कि यह समाज परिवर्तन का बड़ा माध्यम भी है.
बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. बाबासाहेब बार-बार कहते थे कि केवल पॉलिटिकल डेमोक्रेसी से काम नहीं चलेगा, सोशल डेमोक्रेसी भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार ने पूरी प्रतिबद्धता से उनके विचारों को जमीन पर उतारा है.
बिहार में पंचायत स्तर पर आरक्षण देकर शोषित वर्ग का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया है. इससे समाज का समावेशी विकास संभव हुआ. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एक, अणे मार्ग के नेक संवाद कक्ष में जदयू के प्रशिक्षण कार्यक्रम के 18वें दिन दलित, महादलित एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के 885 कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वंशवाद एवं परिवारवाद के दौर में नीतीश कुमार अपने परिवार के लिए नहीं बिहार की 11 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं.
श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार की देन है कि यहां ‘कौशल विकास केंद्र’ का लाभ मुसहर जाति के बच्चों को भी बाकी समाज बच्चों की तरह मिल रहा है. भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार को दलितों के लिए दूसरा आंबेडकर बताया. एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि जो कल तक हमें अलग बिठाकर खिलाते थे, आज वही हमारे साथ बैठकर खाने की इच्छा रखते हैं. यह नीतीश कुमार की देन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें