Advertisement
सभी मृतक नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक के छात्र
इंजीनियर बनने का सपना लिये दुनिया से चले गये हादसे में मौत के बाद छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जीतू के मौत की खबर सुनकर बिहटा पंहुचे उसके माता पचिया देवी, पिता रामवचन पासवान और भाई अभिमन्यु शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. सबके जबान से बस एक ही बात […]
इंजीनियर बनने का सपना लिये दुनिया से चले गये
हादसे में मौत के बाद छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जीतू के मौत की खबर सुनकर बिहटा पंहुचे उसके माता पचिया देवी, पिता रामवचन पासवान और भाई अभिमन्यु शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. सबके जबान से बस एक ही बात थी कि भगवान हमने क्या बिगाड़ा था, जो मेरे लाल को मुझसे छीन लिया. उनकी मौत से बिहटा में गम का माहौल है.
मसौढ़ी : थाना के गंगाचक गांव स्थित सिकरिया मोड़ के पास सोमवार की सुबह नौबतपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर में सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त ट्रैक्टर सड़क पर पलट गयी और उससे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक ट्रैक्टर चालक 38 वर्षीय रामानंद राय जानीपुर थाना के चकमुसा गांव निवासी तपेश्वर राय का पुत्र था.
वहीं घायलों में मृतक का भाई ललित राय के साथ उसी गांव का मजदूर पप्पू यादव व प्रभु राय शामिल है.घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां से उन लोगों को प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत मृतक के भाई निर्मल राय के बयान पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement