Advertisement
गर्भावस्था के समय डायबिटीज से होनेवाली संतान को नुकसान
पटना :मधुमेह (डायबिटीज) का प्रभाव गर्भावस्था के समय महिलाओं और उनके शिशु पर भी पड़ता है. अगर गर्भवती महिला का ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं है तो यह शिशु तक पहुंच जाता है. इससे गर्भ में पल रहे शिशु का वजन छठे महीने में बढ़ने की संभावना अधिक होती है. अधिक वजन की वजह से प्रसव […]
पटना :मधुमेह (डायबिटीज) का प्रभाव गर्भावस्था के समय महिलाओं और उनके शिशु पर भी पड़ता है. अगर गर्भवती महिला का ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं है तो यह शिशु तक पहुंच जाता है. इससे गर्भ में पल रहे शिशु का वजन छठे महीने में बढ़ने की संभावना अधिक होती है.
अधिक वजन की वजह से प्रसव के समय दिक्कत आती है. यहां तक कि बच्चे की गर्भ में ही मौत भी हो सकती है. नीदरलैंड से आये डॉ जेराल्ड वीजर ने रविवार को स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित सेमिनार क्रिटिकल केयर इन ऑब्सटेट्रिक 2017 के समापन कार्यक्रम में यह बात कहीं. उन्होंने कहा कि अगर प्रसूता को डायबिटीज है, तो दूसरे से तीसरे माह के अंदर किसी तरह इस बीमारी पर कंट्रोल कर लेना चाहिए. समापन के दिन गर्भावस्था में मधुमेह विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया था जिस पर डॉक्टरों ने विस्तार से चर्चा किया.
घर में ही करा रहे डिलिवरी : क्रिटिकल केयर इन ऑब्सटेट्रिक की अध्यक्ष डॉ आभा रानी सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को घर के बदले अस्पताल में डिलिवरी करानी चाहिए. प्रदेश में अभी भी कई महिलाएं हैं जो अपने घर में ही डिलिवरी करा रही हैं. नतीजा जच्चा व बच्चा दोनों पर खतरा उत्पन्न हो रहा, यहां तक कि डिलिवरी के समय उचित देखरेख के अभाव में प्रसूताओं की मौत भी हो रही है. बिहार में मातृ मृत्युदर 216 है, जो कि अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.
पीएमसीएच में लगेगा क्रिटिकल ऑपरेशन का पोस्टर : पीएमसीएच की स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की डॉ रजनी शर्मा ने कहा कि तीन दिन के इस सेमिनार में गंभीर हालत में प्रसूताओं का कैसे इलाज किया जाये आदि मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. साथ ही विदेशों में चल रहे क्रिटिकल केयर के रिसर्चों पर भी चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में भी हाई रिस्क व क्रिटिकल केयर प्रसूताओं की डिलिवरी होती है, महिलाओं को जानकारी हो, इसके लिए पोस्टर लगाया जायेगा. इसमें बचाव, पहचान आदि कई जानकारियां भी दी जायेंगी, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर डॉ अनिता सिन्हा, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ अलका पांडे सहित कई महिला डॉक्टर मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement