19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मानवरहित क्रॉसिंग पर हुई ”गेट मित्र” की तैनाती

पटना : पूर्व मध्य रेल ने ब्रॉडगेज की सभी 468 मानवरहित क्रॉसिंग पर गेटमित्र की तैनाती कर दी है. इनकी कार्यअवधि 12 घंटे की होगी. इस तरह एक क्रॉसिंग पर दो लोगों की तैनाती की गयी है. इसका मकसद दुर्घटनाओं को रोकना,ट्रेनों के परिचालन में ट्रैकों का समुचित रखरखाव और सुदृढ़ सिग्नल व्यवस्था करना है. […]

पटना : पूर्व मध्य रेल ने ब्रॉडगेज की सभी 468 मानवरहित क्रॉसिंग पर गेटमित्र की तैनाती कर दी है. इनकी कार्यअवधि 12 घंटे की होगी. इस तरह एक क्रॉसिंग पर दो लोगों की तैनाती की गयी है.
इसका मकसद दुर्घटनाओं को रोकना,ट्रेनों के परिचालन में ट्रैकों का समुचित रखरखाव और सुदृढ़ सिग्नल व्यवस्था करना है. साथ ही सड़क से क्रॉसिंग तक पहुंचने वाले लोगों को रेलगाड़ी के संबंध में चेतावनी देकर दुर्घटनाओं को रोकने का काम करेंगे.
इस समय पूर्व मध्य रेल में मीटरगेज और ब्रॉडगेज पर कुल 1988 क्रॉसिंग हैं. इनमें से 1227 मानव सहित और 761 मनावरहित क्रॉसिंग हैं.
इनमें से ब्रॉडगेज पर 468, मीटर गेज पर 209 और 84 कैटल क्रॉसिंग हैं. ब्रॉडगेज पर कुल 468 मानव रहित क्रॉसिंग हैं. इनमें सबसे ज्यादा समस्तीपुर में 256 क्रॉसिंग मानवरहित हैं. इसके अलावा मुगलसराय मंडल में 80, दानापुर मंडल में 64, सोनपुर मंडल में 40 और धनबाद मंडल में 28 क्रॉसिंग मानव रहित हैं. ब्रॉडगेज पर स्थित इन सभी मानव रहित क्रॉसिंग पर गेटमित्र की तैनाती कर दी गयी है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत क्रॉसिंग पर गेटमित्र तैनात कर दिये जाने से यहां होने वाली दुर्घटनाओं को रोका
जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें