Advertisement
बाइक सवार बदमाशों ने किसान से दो लाख लूटे
मनेर . एसबीआई ब्रांच से मंगलवार को रुपये निकासी कर घर लौट रहे किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित किसान ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मौलानीपुर गांव निवासी […]
मनेर . एसबीआई ब्रांच से मंगलवार को रुपये निकासी कर घर लौट रहे किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित किसान ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मौलानीपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ सत्यदेव सिंह (75) की पोती की शादी तय हो गयी थी. पोती की शादी के लिए वे मगंलवार को चेक से पैसा निकासी करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मनेर ब्रांच गये थे.
चेक से पैसा निकासी के दौरान बैंक सभागार में उन्हें अज्ञात युवक झांसा में लेने का प्रयास किया, लेकिन वे झांसे में नहीं आये. वे बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर मौलानीपुर के पास ऑटो से उतर कर जैसे ही घर जाने लगे उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपयों भरा झोला छीन लिया और दानापुर की ओर भाग निकले. वृद्ध किसान के द्वारा हल्ला कर पर एक बाइक सवार युवक ने पैसा लेकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया, पर बदमाश भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement