Advertisement
बिहार : बेऊर जेल कैंपस की घटना, मामा की हत्या कर खुद को मारी गोली
वारदात. बेऊर जेल कैंपस की घटना, बिहटा में जमीन का था विवाद पूजा के दौरान मारी गोली अवैध संबंध की बात भी आयी सामने पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल कैंपस में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हो गयी. पटना सिटी सब कारा में तैनात कक्षपाल संतोष कुमार सिंह को उसके ही भांजे विशाल सिंह ने […]
वारदात. बेऊर जेल कैंपस की घटना, बिहटा में जमीन का था विवाद
पूजा के दौरान मारी गोली
अवैध संबंध की बात भी आयी सामने
पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल कैंपस में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हो गयी. पटना सिटी सब कारा में तैनात कक्षपाल संतोष कुमार सिंह को उसके ही भांजे विशाल सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी और खुद भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया. विशाल ने अपनी मामी पम्पी देवी की भी हत्या के लिए उन पर फायरिंग की, लेकिन वह किसी तरह से बच कर चिल्लाते हुए बाहर की ओर भाग गयीं.
इस घटना के बाद जेल इलाके में हड़कंप मच गया. बेऊर जेल प्रशासन के साथ ही पटना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त किये गये नाइन एमएम पिस्टल, तीन कारतूस व तीन खोखा को बरामद कर लिया है. गोली लगने के बाद कक्षपाल संतोष खून से लथपथ हो गया और जेल प्रशासन ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिस हथियार से फायर किया गया वह भी अवैध था.
संतोष कुमार सिंह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर लौटे थे और अपने घर में स्नान करने के बाद पूजा करने के लिए बैठे थे. इसी बीच उनके भांजे विशाल सिंह ने उनके सिर में गोली मार दी. उसकी मामी जब गोली की आवाज सुन कर कमरे में पहुंचीं तो उसने उन पर भी फायरिंग कर दी. वह बदहवास हालत में बाहर की ओर भागीं.
गोली की आवाज सुन जुटे बेऊर जेल में कार्यरत लोग : संतोष कुमार सिंह का क्वार्टर बेऊर जेल के सामने स्थित है. वहां जेल में ही तैनात लोग रहते हैं. सुबह लोग अपने-अपने नित्यकर्म से निवृत्त हो रहे थे. गोली की आवाज सुन कर लोग उनके क्वार्टर की ओर पहुंचे तो पाया कि कमरे में संतोष कुमार सिंह तड़प रहे थे. इस दौरान पुलिस कर्मी भी आ गये.
विशाल सिंह के हाथ में पिस्टल देख कर सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेरने की कोशिश की तो वह भाग कर क्वार्टर की छत पर चला गया और फिर ऊपर से भी गोली की आवाज आयी. ऊपर जाकर देखा तो वह भी मृत हो चुका था.
मामा के साथ ही रहता था भांजा
आस पास के लोगों का कहना है कि मामा ही भांजे को अपने पास रखता था और उसका सारा खर्च भी उठाता था. मृतक पटना सिटी सब कारा में कक्षपाल के पद पर तैनात था. वह पांच माह पहले ही उस जेल में गया था, इसके पूर्व वह बेऊर जेल में ही था.
जिसके कारण बेऊर जेलकर्मियों को मिलने वाले क्वार्टर में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी के साथ रहता था. मामा मूल रूप से पुनपुन थाना के पकौली गांव का रहने वाला है, जबकि भांजा रनिया तालाब के के निसरपुरा गांव का रहने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement