19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दस से पंद्रह मिनट में पीपा पुल से गंगा पार

पटना सिटी : गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर एक सप्ताह के रस्साकशी के बाद आखिरकार बुधवार की सुबह से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया. हाजीपुर के तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच महज दस से पंद्रह मिनट की दूरी तय कर वाहन पहुंच रहे थे. हालांकि, छोटे मालवाहक […]

पटना सिटी : गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर एक सप्ताह के रस्साकशी के बाद आखिरकार बुधवार की सुबह से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया. हाजीपुर के तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच महज दस से पंद्रह मिनट की दूरी तय कर वाहन पहुंच रहे थे.
हालांकि, छोटे मालवाहक वाहन व सवारी ऑटो के परिचालन पर कायम रोक के बाद हाजीपुर से पटना की तरफ दोनों वाहन आ रहे थे. तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि हाजीपुर की तरफ से यह वाहन आ रहे हैं, तो हम कैसे रोकें. बताते चलें कि जिलाधिकारी ने दुपहिया व चरपहिया के परिचालन की अनुमति पीपा पुल पर दी है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन तय समय सारिणी के अनुसार आरंभ हो गया है.
तय समय सारिणी में सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन होगा. इधर, जानकारी नहीं रहने की स्थिति पीपा की सवारी करने वाले एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन को गायघाट के समीप पुलिसकर्मियों ने रोके रखा.
पुलिसकर्मियों का कहना था कि दो बजे के बाद जब उधर से वाहनों का परिचालन रोक दिया जायेगा, तब इधर से आपको जाने की अनुमति मिलेगी. इस रोक की स्थिति में कुछ वाहन चालक दुपहिया वाहन को घुमा कर ले गये, तो कुछ परिचालन की अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे.
अनुमति मिलते ही इन वाहन चालकों के चेहरे पर चमक आ गयी. बिहार राज्य पुल निर्माण के अभियंता जंग बहादुर सिंह व निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग छह से सात माह पीपा पुल का लाभ लोगों को मिलेगा. इधर पीपा पुल परिचालन आरंभ होते हुए गायघाट के समीप जाम की स्थिति बनने लगी. हालांकि, यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद ने बताया कि पीपा पुल पर सुरक्षित परिचालन व जाम नहीं लगे, इसकी व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. जो दो पालियों में काम कर रही है. इसके तहत गायघाट दक्षिण छोर पर पांच, बीच में पांच व उत्तरी छोर पर भी पांच पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.
इसके अलावा डंका इमली मोड़, एनएमसीएच मोड़, बिस्कोमान गोलंबर व धनुकी के पास भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि पीपा पुल से आने वाले वाहनों की वजह से जाम की स्थिति नहीं बने. बताते चले कि पीपा पुल के निर्माण में तेरसिया दियारा हाजीपुर से लेकर गायघाट के बीच 172 पीपा का इस्तेमाल किया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फीट है. इस दफा बीच गंगा में पानी रहने की वजह से ईंट सोलिंग नहीं करा, पीपा को जोड़ कर पुल बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें