Advertisement
फुलवारी में जनजीवन लौटा पटरी पर, फिर भी दहशत
फुलवारीशरीफ : इसाेपुर में बवाल के चौथे दिन मंगलवार को जनजीवन सामान्य हो गया है. शहरी और ग्रामीण इलाकों के बजारों में रौनक लौट आयी है. चहल-पहल शुरू हो गयी है. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वैसे एहतियात के तौर पर सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है. […]
फुलवारीशरीफ : इसाेपुर में बवाल के चौथे दिन मंगलवार को जनजीवन सामान्य हो गया है. शहरी और ग्रामीण इलाकों के बजारों में रौनक लौट आयी है. चहल-पहल शुरू हो गयी है. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वैसे एहतियात के तौर पर सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है.
सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी और छापेमारी के विरोध में एक पक्ष की महिलाओं ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया, पर महिला पुलिस बल ने हल्का बल का प्रयोग कर महिलाओं को घर वापस भेजा. बजरंग दल की बुधवार की प्रस्तावित रैली को स्थागित कर दिया गया है.
देर शाम को लोगों में विश्वास दिलाने के लिए सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इधर, डीम हालात का फीड बैक अधिकारियों से लेते रहे और आदेश देते रहे. श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि अफवाह से बचे. किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0612-2219810, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर 9473191200 एवं नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी 9473400335 से संपर्क करें.
मकान-दुकान पर पोस्टर साट कर लिखा ब्रिकी का है
इधर, इसोपुर में एक समुदाय के लोगों में अब भी दहशत देखी जा रही है. यहां के कई लोगों ने विरोध स्वरूप अपने मकानों और दुकानों के बाहर ब्रिकी का है पोस्टर चिपका दिया है. इस पर लिखा हुआ कि यह दुकान या मकान बिक्री का है.
अब तक 15 उपद्रवी किये गये हैं गिरफ्तार : डीएसपी रामकांत प्रसाद ने बताया की अबतक 15 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement