पटना. चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों द्वारा सड़क जाम करने के कारण दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे ओल्ड बाइपास पर जाम की स्थिति रही. लोगों ने ओल्ड बाइपास के दोनों फ्लैंक् को ही बंद कर दिया था. इस कारण आने-जाने के रास्ते बंद हो गये थे. वाहनों की लाइन लग गयी थी. पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटाया, जिसमें एक घंटा लग गया.
कई तरह के खाते खुलवाती थी यह कंपनी
इस कंपनी द्वारा रोज पैसे जमा करने वाली, माह में एक बार और वर्ष में एक बार के साथ ही एक मुश्त खाता खुलवाने की भी सुविधा थी. इन खातों पर कंपनी 20 फीसदी तक मुनाफा देने की गारंटी देती थी, जो किसी भी अन्य बैंकों में नहीं दिया जाता है. खातों में लोग 100 से लेकर लाखों तक की राशि डाल सकते थे. योजना अनुसार मुनाफा दिया जाता था.