Advertisement
पॉलिसी धारकों को पत्र भेज सचेत कर रहा एलआईसी
पटना : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने पॉलिसी धारकों को पत्र के माध्यम से आधार नंबर से लिंक कराने के लिए सूचित कर रहा है. एलआईसी पटना मंडल ने रविवार को प्रभात खबर में प्रकाशित ‘फ्रॉड करनेवालों के निशाने पर एलआईसीधारक’ समाचार को गंभीरता से लिया है. एलआईसी में बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए […]
पटना : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने पॉलिसी धारकों को पत्र के माध्यम से आधार नंबर से लिंक कराने के लिए सूचित कर रहा है. एलआईसी पटना मंडल ने रविवार को प्रभात खबर में प्रकाशित ‘फ्रॉड करनेवालों के निशाने पर एलआईसीधारक’ समाचार को गंभीरता से लिया है.
एलआईसी में बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को पत्र के माध्यम से आधार और पैन नंबर से लिंक कराने की जानकारी देनी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पांच मंडल हैं और लगभग एक करोड़ से अधिक पॉलिसी धारक हैं. अकेले पटना मंडल में 50 लाख से अधिक पॉलिसीधारक हैं.
एलआईसी ने अपनी सभी पॉलिसी में एक जनवरी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है. एलआईसी के डिविजनल प्रबंधक उदय सिन्हा ने बताया कि पॉलिसी धारकों को पत्र के माध्यम से आधार नंबर लिंक कराने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. पॉलिसी धारकों एक निश्चित फॉर्म पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी. पॉलिसी धारक चाहें, तो अपना पूरा अपडेशन एलआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement