Advertisement
विभिन्न हादसों में पांच लोगों की गयी जान
अररिया/पटना सिटी : एनएच 327 र्इ पर केसर्रा गांव के समीप सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियो के पुल की रेलिंग से टकराने से दो की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान शमशाद खान पिता शेर खां व दूसरे की पहचान अमजद पिता अनवर खान, घायलों में […]
अररिया/पटना सिटी : एनएच 327 र्इ पर केसर्रा गांव के समीप सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियो के पुल की रेलिंग से टकराने से दो की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक की पहचान शमशाद खान पिता शेर खां व दूसरे की पहचान अमजद पिता अनवर खान, घायलों में सिकंदर पिता शौकत अली तथा आलमगंज, जिला पटना के निवासी के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार तीनों लोग शादी के लिए लड़की देख कर सिलीगुड़ी से पटना वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में केसर्रा के समीप यह हादसा हुआ. मौत की सूचना िमलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
अज्ञात वाहन ने निजी गार्ड को कुचला, गयी जान
फुलवारीशरीफ : एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. यह घटना सोमवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाने के फुलिया टोला के पास एक निजी स्कूल के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक जानीपुर थाना के बग्ग टोला निवासी स्व रामशीष राय का पुत्र सिद्वनाथ राय पैदल जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. मृतक निजी गार्ड था.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
दानापुर. पाटलिपुत्र जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन से 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है.
जीआरपी पुलिस ने शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार झा ने बताया कि सोमवार को राजधानी -गुवाहटी एक्सप्रेस जाने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या दो के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन के किनारे पर एक महिला का शव बरामद किया गया है. समाचार िलखे जाने तक महिला की िशनाख्त नहीं हो पायी थी.
तेज रफ्तार वाहन से कुचल महिला मरी
पटना सिटी. फोर लेन पर एनआर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को तड़के तेज रफ्तार वाहन से कुचल अज्ञात महिला की मौत हो गयी. यातायात थाना के दारोगा मनसो ने बताया कि लगभग 45 वर्ष की अज्ञात महिला को किसी वाहन ने कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.
महिला के शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वो विक्षिप्त है. हालांकि पुलिसकर्मियों की ओर से संभावना जतायी जा रही है कि तेज रफ्तार ट्रक से ही महिला कुचली गयी होगी. फिलहाल पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement