Advertisement
बिहार : जानिए क्यों इस महिला को दबंगों ने पोल में बांध कर पीटा, बाल काटे और किसान का भी कान काटा
नरकटियागंज में महिला को घसीटते हुए साथ ले गये दबंग नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाना के शेखवनिया गांव में नाजायज संबंध का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला मजदूर को पोल में बांध कर पीटा और किसान का कान काट दिया. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस पहुंची. किसान रमेश साह व महिला मजदूर चिंता […]
नरकटियागंज में महिला को घसीटते हुए साथ ले गये दबंग
नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाना के शेखवनिया गांव में नाजायज संबंध का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला मजदूर को पोल में बांध कर पीटा और किसान का कान काट दिया. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस पहुंची. किसान रमेश साह व महिला मजदूर चिंता देवी को अस्पताल में भर्ती करायी है.
बताया जाता है कि फुलवरिया गांव निवासी किसान रमेश साह खाद लेकर सेखवनिया गांव के पास अपने खेत में गये हुए थे. वहां दबंगों ने किसान को पकड़ कर गांव में लाये. इसके बाद कुछ लोग चिंता देवी को घर से घसीटते हुए लेकर आये और दोनों को पोल में बांधकर पीटने लगे़ पिटाई के दौरान ही दबंगों ने किसान का एक कान काट लिया. उन्होंने चिंता देवी के बाल भी काट लिये.
इस संबंध में चिंता देवी ने बताया कि फुलवरिया के रमेश साह के यहां वह मजदूरी करती है. किसी तरह से मोटरसाइकिल खरीदी, जिसे रमेश साह को बेच दिया. कहीं जाना होता है, तो उनसे मदद लेते हैं. महिला मजदूर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दबंगों में कुछ लोगों से जमीन संबंधी मुकदमा चल रहा है, जिसमें रमेश साह हमारी ओर से गवाह हैं. सोची समझी साजिश के तहत हमें बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है. महिला ने कहा कि रमेश साह से हमारा कोई नाजायज संबंध नहीं है. चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि रामाश्रय चौधरी, जोखू चौधरी, मेघा चौधरी, इंदल चौधरी, सोनू चौधरी, मोनू चौधरी, गुना चौधरी, हीरा चौधरी आदि ने उन्हें पीटा.
बोले पुलिस अफसर
महिला और पुरुष को बांधकर पिटाई करने, कान काटने और बाल काटने की घटना गंभीर है. पीड़ितों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपियों की पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सीपी गुप्ता, थानाध्यक्ष, शिकारपुर
भागलपुर में लेवी नहीं देने पर अपराधियों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, हाथ काटा
नाथनगर (भागलपुर) : नाथनगर थाने के शंकरपुर में दर्जन भर अपराधियों ने शनिवार को रंगदारी नहीं देने पर बंदूक के बल पर किसानों के खेत पर आ धमके. इस दौरान खेत की रखवाली कर रही एक महिला की पिटाईकी फिर उसी की हंसिया से उसका हाथ काट दिया. इसके बाद महिला को निर्वस्त्र कर उसकी साड़ी का फंदा बनाकर उसके गले में डाल दिया और दफनाने के लिए घसीटते हुए गंगा की तरफ ले जाने लगे.
लेकिन तब तक महिला के परिजन और स्थानीय लोग पहुंच गये और अपराधी भाग खड़े हुए. बाद में डरे-सहमे लोग देर रात नाथनगर थाने पहुंचे और नौ नामजद सहित 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायल महिला उर्मिला देवी के पति सियाराम मंडल ने बताया कि उनकी 20 एकड़ जमीन है, जिसमें कलाय की फसल लगी है. उक्त जमीन पर अपराधियों की सालों से नजर है.
शनिवार को कुख्यात अपराधी झौआकोठी निवासी बिच्छो मंडल, अजय यादव, दशरथ यादव, दिनेश मंडल, सिंका यादव, पिंका यादव, लेंगड़ा यादव, भीम मंडल और बरारी निवासी अनिल मंडल आदि हथियार लेकर खेत पर पहुंच गये और खेत की रखवाली कर रही उर्मिला देवी को खेत छोड़ देने के लिए कहा. जब उर्मिला ने विरोध किया, तो सभी अपराधी उस पर टूट पड़े और बंदूक के कुंदे से उसे पीटने लगे.
इसके बाद अपराधियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसी की साड़ी का फंदा बना कर उसके गले में डाल घसीटते हुए गंगा नदी तरफ ले जाने लगे. आपस में बदमाश महिला को पानी में दफना देने की बात कह रहे थे. तब तक सूचना मिलने पर महिला के परिजन और ग्रामीण सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आते देख बदमाश महिला को छोड़ भाग निकले. सियाराम ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद लोगों ने महिला को कपड़े दिये और घर लाया. तब तक उर्मिला बेहोश हो चुकी थी.
बोले पुलिस अफसर
मामले की शिकायत मिलते ही केस दर्ज हो गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस टीम शंकरपुर में लगातार गश्त कर रही है.
जनीफ उद्दीन, इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement