Advertisement
जायरीनों ने मांगी अमन और शांति की दुआ
उर्स मुबारक. खानकाह में सालाना उर्स का दूसरा दिन, जुमे की नमाज की अदा फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के यौम-ए-पैदाइश पर सुप्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया के सलाना उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी. जुमा का दिन होने के कारण काफी संख्या में जायरीनों ने जुमे की […]
उर्स मुबारक. खानकाह में सालाना उर्स का दूसरा दिन, जुमे की नमाज की अदा
फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के यौम-ए-पैदाइश पर सुप्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया के सलाना उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी. जुमा का दिन होने के कारण काफी संख्या में जायरीनों ने जुमे की नमाज पढ़ी और देश और राज्य की उन्नति, शांति व आपसी सौहार्द के लिए दुआ मांगी.
खानकाह मुजीबिया की ओर से आयोजित लंगर में जायरीनों की भीड़ जुटी थी. उधर, इस्लामिक उर्स कमेटी की ओर से पैगंबर मोहम्म्द साहेब के यौमे पैदाइश के मौके पर शीश महल में हजारों लोगों ने मू-ए-मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत की. सुबह में महिलाओं ने काफी संख्या में मू- ए- मुबारक की जियारत की. इस्लामिक उर्स कमेटी के अध्यक्ष जावेद महमूद, उपाध्यक्ष सैयद मुजीबउरहमान, महासचिव सैयद जियाउर रहमान आदि मौजूद थे. मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य महशूद अहमद कादरी नदवी ने मोहम्मद साहेब की शान में मनकबत पढ़ी.
फुलवारीशरीफ. सज्जादानशीं सैयत हजरत शाह आयातुल्लाह कादरी ने शुक्रवार की देर शाम खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार शरीफ पर अकीदत के साथ चादरपोशी की. सज्जादानशीं ने मुल्क के लिए अमन- शांति, आपसी सौहार्द व भाईचारे की दुआ मांगी. चादरपोशी के समय नगर पर्षद के अध्यक्ष मो आफताब आलम, खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयद शाह मो मिंहाजउद्दीन कादरी समेत काफी संख्या में जायरीन मौजूद थे.
-पूर्णिया से हाजी नौशद अली ने कहा लगातार बीस वर्षों से मू-ए-मुबारक की जियारत के लिए आ रहा हूं. यहां आने से दिल को सकुन मिलता है.
-धनबाद से आये मो मुर्तजा अंसारी ने कहा कि उर्स की विशेषता बहुत है. पिछले पांच साल से जियारत करने के लिए आ रहा हूं. इस दरबार से जाने की तबीयत नहीं करती है.
-कटक आये मुख्तार अली खान
ने बताया कि पंद्रह साल से लगातार आ रहा हूं. इस दरबार से मुझे हर कुछ मिला है.
-यूपी से आयीं दिलरोज बेगम ने कहा कि यहां आने से दिल और दिमाग को चैन मिलता है. सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं. यहां से जाने का दिल नहीं चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement