9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये युवक ने किया विषपान, कोहराम

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह स्थित ससुराल में आये कन्नौज यूपी निवासी राम किशोर श्रीवास्तव बुधवार की सुबह मुंह से फेन आने व चक्कर आने से चौक थाना के बाहर गिर गया. हालांकि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि […]

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह स्थित ससुराल में आये कन्नौज यूपी निवासी राम किशोर श्रीवास्तव बुधवार की सुबह मुंह से फेन आने व चक्कर आने से चौक थाना के बाहर गिर गया. हालांकि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि वह चार दिन पहले कौआ खो स्थित ससुराल आया था. वहां से पत्नी पूनम देवी को विदा कराने के लिए ससुराल वालों काे कह रहा था, लेकिन वे विदा नहीं कर रहे थे.

इसके बाद उसने थाने में फरियाद किया था. जहां बुधवार को थाने में पत्नी के साथ सुलह समझौता के लिए आने को कहा गया था. सुबह नाश्ता करने के बाद जब पत्नी को कहा कि चलो,तो वह बोली की आप आगे बढ़े, हम मां के साथ आते हैं, यहां आने के बाद मुंह से फेन आया और वह गिर गया. पीड़ित का कहना है कि ससुराल वालों ने नशीला पदार्थ खिला दिया है.

जिससे यह स्थिति बनी है. इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय का कहना है कि मंगलवार को विदाई कराने को लेकर हुए झगड़ा के बाद राम किशोर तनाव में था. ऐसे में संभव है कि उसने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित के बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित के अनुसार उसके चार बच्चे हैं, पत्नी बच्चों के साथ एक साल से मायके में रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें