इसके बाद उसने थाने में फरियाद किया था. जहां बुधवार को थाने में पत्नी के साथ सुलह समझौता के लिए आने को कहा गया था. सुबह नाश्ता करने के बाद जब पत्नी को कहा कि चलो,तो वह बोली की आप आगे बढ़े, हम मां के साथ आते हैं, यहां आने के बाद मुंह से फेन आया और वह गिर गया. पीड़ित का कहना है कि ससुराल वालों ने नशीला पदार्थ खिला दिया है.
जिससे यह स्थिति बनी है. इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय का कहना है कि मंगलवार को विदाई कराने को लेकर हुए झगड़ा के बाद राम किशोर तनाव में था. ऐसे में संभव है कि उसने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित के बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित के अनुसार उसके चार बच्चे हैं, पत्नी बच्चों के साथ एक साल से मायके में रह रही है.