10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने लालू पर निशाना साधा

छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो पर आज निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता ने शासन करने के लिए लंबा समय दिए जाने के बावजूद उसे उन्होंने व्यर्थ गंवाया. महाराजगंज संसदीय सीट के लिए आगामी दो जून को होने वाले उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी पीके शाही […]

छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो पर आज निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता ने शासन करने के लिए लंबा समय दिए जाने के बावजूद उसे उन्होंने व्यर्थ गंवाया.

महाराजगंज संसदीय सीट के लिए आगामी दो जून को होने वाले उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी पीके शाही के पक्ष में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने लालू पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता द्वारा शासन करने के लिए लंबा समय दिए जाने के बावजूद उसे उन्होंने विकास कार्यो को करने और जनता की सेवा करने के बजाए व्यर्थ गंवाया.

लालू का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि जनता ने परख लिया है, इसलिए वे दोबारा उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते. प्रदेश के पिछले 15 सालों के राजद शासन की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि कोई भी फिरौती के लिए अपहरण की उस काली अवधि को वापस लौटते देखना नहीं चाहते. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्तमान में छपरा संसदीय सीट से सांसद हैं.

राजद शासन की समाप्ति के बाद नवंबर 2005 में बिहार में सत्ता में आए नीतीश ने प्रदेश की जनता ने उन्हें राज्य के विकास के लिए जनमत दिया है, जिसमें वह पूरी संजीदगी के साथ लगे हुए हैं. प्रदेश की वर्तमान जदयू-भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में विश्वास और सामाजिक सौहार्द का जो वातावरण बना है उसने इस प्रदेश के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर बिहार की अब खराब कानून-व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण तथा अल्पसंख्यकों और कमजोर तबकों के कल्याण के लिए के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के लिए जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें