पीड़िता पर अस्पताल के बकाया 25 हजार रुपये भी माफ कर दिये गये. इतना ही नहीं, पीड़िता की लिखित शिकायत पर अगमकुआं थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसके बाद नर्सिंग होम संचालिका निशा भारती व एक दलाल रवि कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने रविवार को पहले पन्ने पर ‘अगमकुआं के निजी नर्सिंग होम में मां बंधक, बेटा गांव-गांव मांग रहा भीख’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिस पर यह कार्रवाई की गयी.
Advertisement
नर्सिंग होम में बंधक बनी ललिता मुक्त
पटना/पटना सिटी : अगमकुआं के मां शीतला इमरजेंसी हॉस्पिटल में पैसे के खातिर बंधक बनाकर रखी गयी मरीज ललिता देवी को मुक्त करा लिया गया है. रविवार को प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन प्रमोद झा ने पीड़िता को अस्पताल से मुक्त कराकर जिला स्वास्थ्य समिति के एंबुलेंस से […]
पटना/पटना सिटी : अगमकुआं के मां शीतला इमरजेंसी हॉस्पिटल में पैसे के खातिर बंधक बनाकर रखी गयी मरीज ललिता देवी को मुक्त करा लिया गया है. रविवार को प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन प्रमोद झा ने पीड़िता को अस्पताल से मुक्त कराकर जिला स्वास्थ्य समिति के एंबुलेंस से उसे मधेपुरा स्थित उसके घर भेज दिया.
सिविल सर्जन ने कहा-अस्पताल व डॉक्टर की डिग्री की होगी जांच
खबर छपने पर पटना के सिविल सर्जन प्रमोद झा भी सुबह-सुबह नर्सिंग होम पहुंचे. सांसद पप्पू यादव की शिकायत पर उन्होंने डॉ निशा भारती की डिग्री और अस्पताल के प्रमाणपत्र व कागजात की जांच को लेकर टीम बना दी है. सिविल सर्जन ने बताया कि काफी मांग किये जाने के बाद भी अस्पताल की तरफ से कोई प्रमाणपत्र नहीं दिखाया गया. जांच टीम एक-दो दिनों में पूरे घटनाक्रम के साथ ही डॉक्टर व नर्सिंग होम की वैधता की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता को एंबुलेंस से भेजे जाने की सूचना मधेपुरा के सिविल सर्जन को दे दी गयी है.
पीड़िता की शिकायत पर दलाल भी हिरासत में
अगमकुआं के प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल की संचालिका निशा भारती नालंदा जिले के हिलसा के कौरिया बिगहा गांव की निवासी है. पीड़िता के आवेदन के आलोक में उसे हिरासत में लिया गया है. परिजनों की ओर से चिह्नित किये गये जहानाबाद के तेलपा गांव निवासी दलाल रवि कुमार को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पैसे के लिए 12 दिन से बना रखा था बंधक
मधेपुरा जिले के भर्राइी थाने के हनुमान नगर चौरा बेल्लारी गांव निवासी निर्धन राम की पत्नी ललिता देवी प्रसव कराने के लिए पटना आयी थी. पीड़िता ने बताया कि सहरसा के डॉ प्रमोद से वह इलाज करा रही थी. उसने ही रिश्तेदार का नर्सिंग होम होने व बेहतर चिकित्सा मिलने की बात कही थी. इसके आधार पर 12 नवंबर को वह पटना आयी थी. उसी दिन भर्ती हुई थी. इसके बाद 12 को ही आपरेशन किया गया. दलाल ने सरकारी अस्पताल के बदले निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया, जहां आॅपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ. लेकिन वह मर गयी. इसके बाद नर्सिंग होम वाले उसे बंधक बनाये हुए थे. 10 दिन बाद कटने वाला टांका पैसा जमा नहीं होने पर नहीं काटा गया.
बैंक खाते में जमा कराये Rs 36,500
पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि भर्ती की तिथि से लेकर 26 नवंबर रविवार तक प्रताड़ित करते हुए 36,500 रुपये मनोज कुमार के खाते में जमा कराये. इतना ही नहीं, 70 हजार रुपये अतिरिक्त राशि की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी मुझे और मेरे पति को दी गयी. बंधक बनाकर रखा गया था. इसकी सूत्रधार निशा भारती का पति प्रेमचंद है. जो हिलसा का रहने वाला है.
सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे अस्पताल, प्रबंधन की जमकर ली खबर
प्रभात खबर के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने पर मधेपुरा के सांसद व जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ली और 12 दिनों से पैसे के लिए मरीज को बंधक बना कर रखे जाने पर जमकर फटकार भी लगायी. अस्पताल की पड़ताल के दौरान सांसद ने पाया कि महिला का ऑपरेशन करने वाली कथित डॉक्टर निशा भारती के पास महज जीएनएम की डिग्री है. प्रबंधन के पास अस्पताल खोलने के लिए आवश्यक कागजात व प्रमाणपत्र भी नहीं थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने डॉक्टरों पर जम कर भड़ास निकाली और गरीबों के इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं किये जाने पर केंद्र व राज्य सरकार को कोसा. उनके साथ जनाधिकार पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता व छात्र विंग के सदस्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement