Advertisement
अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए भी बनेंगे आवासीय विद्यालय
पटना : नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के बेहतरी के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. तभी तो तमाम योजनाओं के अलावा अल्पसंख्यक छात्राओं की पढ़ायी को लेकर भी नयी सुविधा देने की तैयारी में है. दरअसल, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग में चल रहे आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण के […]
पटना : नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के बेहतरी के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. तभी तो तमाम योजनाओं के अलावा अल्पसंख्यक छात्राओं की पढ़ायी को लेकर भी नयी सुविधा देने की तैयारी में है. दरअसल, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग में चल रहे आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिये नयी योजना की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है.
इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से तमाम अन्य योजनाएं भी संचालित हो रही हैं, जिसमें बेहतर प्रगति है. शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में विभागीय मंत्री फिरोज अहमद व प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने तमाम बिंदुओं पर बात की. मंत्री ने बताया कि हज यात्रियों के लिये गया में हज भवन बनाने की सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों के पदों का सृजन किया गया है. शीघ्र ही नियुक्ति भी की जायेगी.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की दर से एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं को 15 हजार रुपये मिलते हैं. भाषाई अल्पसंख्यकों में बांग्ला भाषी छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि वर्ष 2016-17 से प्रारंभ की गयी है. इस योजना से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 36 हजार 563 विद्यार्थियों के लिये 4066.73 लाख रुपये जिलों को आवंटित किये गये.
अल्पसंख्यक छात्रावास योजना : इस योजना के तहत 37 छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसमें से 32 संचालित हैं. शेष पांच संचालन की प्रक्रिया में हैं. छात्राओं की सुविधा के लिये छात्रावास में रखरखाव फर्नीचर एवं आधुनिकीकरण मद में राशि आवंटित की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement