पटना : सोमवार की शाम 15 फुट गहरे गड्ढे में गिरा अंकित पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि, वह डरा हुआ है और मां का साथ नहीं छोड़ रहा है. उसकी मां सविता कहती हैं, अंकित सहमा हुआ है. कुछ देर अकेले खेलता है, फिर रोने लगता है.
अंकित के घर के समीप कुछ ही घर हैं. अधिकतर प्लॉट खाली हैं. अंकित सुबह जगने के बाद आसपास के बच्चों के साथ खेलने बाहर निकल जाता था. जब तक कोई नहीं बुलाता, वह घर नहीं आता था. लेकिन, मंगलवार को एक बार भी अंकित घर से बाहर नहीं निकला.
घटना याद कर रोने लगती हैं मां
बिहारशरीफ के रहनेवाले विजय प्रसाद व सविता अपने दो बच्चों के साथ कृष्णा निकेतन स्कूल के पीछे अशोचक मुहल्ला में किराये के मकान में रहते हैं. सविता सोमवार की घटना याद कर रोने लगती हैं. वह कहती हैं, आसपास अच्छे लोग नहीं होते, तो मेरा बच्च जिंदा नहीं बचता. बच्चे के गिरने की खबर सुनने के बाद सभी घर से निकल पड़े. पड़ोसी सिपाही जी ने काफी सहयोग किया. उसे मैं नहीं भुला सकती.