पटना : होटल मौर्या के समीप तीव्र गति से आ रही ऑल्टो कार ने ठेला चालक अमरेश कुमार साव (दरभंगा) समेत दो लोगों को ठोकर मार दी, जिनमें अमरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां ठेला चालक की मौत हो गयी. उसका पैर टूट गया था और शरीर के कई हिस्से से खून निकल रहा था.
बताया जाता है कि अमरेश कुमार मोमो बेचने के लिए ठेला को लेकर विज्ञान केंद्र की ओर से फ्रेजर रोड जा रहा था, जबकि उसी फ्लैंक पर कार विज्ञान केंद्र की ओर जा रही थी. मौर्या होटल के समीप टक्कर हुई. ठेला कुछ दूर फेंका गया और उसपर रखे सारे सामान सड़क पर बिखर गये. कार का सीसा भी क्षतिग्रस्त हो गया था.
कार किसी कार्यपालक अभियंता की बतायी जाती है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कार चालक को पकड़ा था, पर मौका मिलते ही वह फरार हो गया.