Advertisement
जमीन विवाद में ममेरे भाई ने जांघ में मारी गोली, तीन पर प्राथमिकी
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पोठिया में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और ममेरे भाई ने गोली चला दी. इस दौरान विनोद कुमार की जांघ में गोली लगी है और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना […]
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पोठिया में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और ममेरे भाई ने गोली चला दी. इस दौरान विनोद कुमार की जांघ में गोली लगी है और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मो शिब्ली नोमानी और दीघा थाना की पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया है और पीएमसीएच जाकर विनोद का बयान लिया है. बयान के आधार पर मुकेश समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बाउंड्री निर्माण के दौरान हुई घटना : दरअसल चार कठ्ठे का एक प्लाॅट है. इस प्लाॅट को लेकर विनोद राय और उसके ममेरे भाई मुकेश के बीच विवाद चल रहा था. काफी दिनों से यह मामला कोर्ट में था. कुछ दिनों पहले ही कोर्ट ने इस विवाद को सुलझाया और फैसला विनोद राय के पक्ष में सुनाया. कोर्ट का फैसला आने के बाद विनोद ने जमीन की बाउंड्री करवानी शुरू कर दी.
इसकी जानकारी होने पर मुकेश बाउंड्री बनाने से रोकने लगा. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस बीच मुकेश ने पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली विनोद के जांघ में लग गयी. घटना के बाद हमलावर फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement