सभी टीम में एक व्यक्ति को जिम्मेदार बनाया जायेगा. जो वहां से स्थानीय पार्षद से संपर्क में होगा. दवा छिड़काव की प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जायेगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि अगर छिड़काव में लापरवाही मिलती है और किसी इलाके में डेंगू फैलता है तो जिम्मेदार पर कार्रवाई की जायेगी. दवा का छिड़काव दस बजे से दो बजे तक की समय सीमा बढ़ा कर छह बजे तक कर दिया गया. बैठक में विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा के अलावा पथ निर्माण विभाग के मंत्री प्रतिनिधि व दीघा विधायक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
डेंगू मरीज मिला, तो नपेंगे जिम्मेदार, 17 के बदले अब 20 टीमें करेंगी एंटी लार्वा दवा का छिड़काव
पटना : शनिवार को मेयर सीता साहू ने सशक्त स्थायी समिति सदस्य व स्थानीय विधायकों के साथ शहर में डेंगू व चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 के बदले अब 20 टीमें पूरे शहर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेगी. एक टीम को चार वार्डों में […]
पटना : शनिवार को मेयर सीता साहू ने सशक्त स्थायी समिति सदस्य व स्थानीय विधायकों के साथ शहर में डेंगू व चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 के बदले अब 20 टीमें पूरे शहर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेगी. एक टीम को चार वार्डों में दवा छिड़काव की जिम्मेदारी रहेगी.
फॉगिंग मशीन मरम्मत के लिए अब निकल रहा टेंडर : नगर निगम को अपनी फॉगिंग मशीनों को लेकर अब होश आ रहा है. निगम अभी तक छोटे हैंड मशीन की मरम्मत नहीं करा पा रहा है. जानकारी के अनुसार कुल 41 हैंड मशीन की मरम्मत होनी थी. इसका अभी इसका मरम्मत टेंडर फाइनल किया जा रहा है. वहीं बीते एक वर्ष में बुडको द्वारा पांच बड़ी मशीन की खरीद के लिए भी पैसा दिया गया है. जिसकी आपूर्ति अभी तक नहीं हो पायी है. इसको लेकर मेयर ने निगम अधिकारियों को अब तक आपूर्ति करने नहीं करने पर फटकार भी लगायी.
बगैर सूचना के नहीं आये सिविल सर्जन : बैठक में विधायक के अलावा सिविल सर्जन को भी बुलाया गया था. विधायक नितिन नवीन, अरुण सिन्हा व मंत्री नंद किशोर यादव के प्रतिनिधि मौजूद रहे, लेकिन सिविल सर्जन नहीं आये. मेयर ने कहा कि सिविल सर्जन के नहीं आने की शिकायत नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के मंत्री से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement