19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पथ निर्माण विभाग में 22 अमीन की होगी बहाली

पटना : पथ निर्माण विभाग में 22 अमीन की बहाली होगी. विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों (अंचल) में अमीन बहाल किये जायेंगे. अमीन की बहाली को लेकर विभाग ने नियमावली बनायी है. बिहार पथ निर्माण विभाग अमीन संवर्ग (क्षेत्रीय स्थापना) (भर्ती एवं सेवाशर्तें) नियमावली के तहत अमीनाें की बहाली होगी. बहाली के लिए बिहार राज्य तकनीकी […]

पटना : पथ निर्माण विभाग में 22 अमीन की बहाली होगी. विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों (अंचल) में अमीन बहाल किये जायेंगे. अमीन की बहाली को लेकर विभाग ने नियमावली बनायी है.
बिहार पथ निर्माण विभाग अमीन संवर्ग (क्षेत्रीय स्थापना) (भर्ती एवं सेवाशर्तें) नियमावली के तहत अमीनाें की बहाली होगी. बहाली के लिए बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग को इस माह के अंत तक अधियाचना भेजी जायेगी. इसके बाद विज्ञापन निकलेगा.पथ निर्माण विभाग में अमीन के पद अंचल स्तरीय होगा, जिसके नियोक्ता संबंधित अंचल के अधीक्षण अभियंता होंगे. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
विभागीय सूत्र ने बताया कि अमीन की कमी सड़कों के चौड़ीकरण करने में जमीन की मापी नहीं होने से परेशानी होती है. इसलिए अमीन की बहाली का निर्णय लिया गया है. अमीन की बहाली में आरक्षण का प्रावधान होगा. जिस साल अमीन की बहाली होगी उस साल के पहली अगस्त को अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अमीनों के पद पर बहाली के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक व अनुभव के लिए आधारित अंकों को जोड़कर घोषित परीक्षाफल के अनुसार प्राप्त अनुशंसा के आधार होगी.
विभाग में अमीन की कमी है. अमीन की बहाली को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा रही है. तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से अमीन की बहाली होगी. इसके लिए विभाग की ओर से इस माह में आयोग को सूचना भेजी जायेगी.
नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें