जवाब में उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि हटाना हमारे हाथ में हैं, लेकिन उसके बाद क्या होगा. इस पर गंभीरता से विचार करना होगा. उपमेयर विनय कुमार पप्पू ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी निर्णय को दरकिनार कर एजेंसी को लाया गया. अपर नगर आयुक्त संजय दुबे ने कहा कि पाथ्या को अंतिम नोटिस दिया जा चुका है. निश्का को भी 20 दिन का समय दिया गया है.
Advertisement
डोर-टू-डोर: कचरा नहीं उठने पर पार्षदों ने की एजेंसी हटाने की मांग, पार्षदों की मांग पर अफसर ने कहा हटा देंगे एजेंसी, पर आगे क्या होगा
पटना : शनिवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार में निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में छठवां मुद्दा शहर की साफ-सफाई का रख गया था. जैसे ही इस मुद्दे पर बात शुरू की गयी, पार्षदों ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने वाली दोनों एजेंसियों पाथ्या व निश्का पर जम कर आरोप लगाना […]
पटना : शनिवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार में निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में छठवां मुद्दा शहर की साफ-सफाई का रख गया था. जैसे ही इस मुद्दे पर बात शुरू की गयी, पार्षदों ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने वाली दोनों एजेंसियों पाथ्या व निश्का पर जम कर आरोप लगाना शुरू कर दिया. पार्षदों का आरोप था कि एजेंसी किसी भी वार्ड के घरों से कचरा उठाव नहीं कर रही है. बीते सात माह से एजेंसी के आने के बाद स्थिति और खराब हो गयी है.
होल्डिंग टैक्स वसूली के टास्क फोर्स पर फैसला
बैठक में दो बड़े मुद्दों के अलावा शहर के बड़े बकायेदारों पर सूची पर कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया. प्रत्येक अंचल में एक अनुज्ञा निरीक्षक या अन्य समकक्ष पदाधिकारी के साथ तीन कर संग्राहक व पांच टास्क फोर्स के सदस्यों को रखा जायेगा. हालांकि पार्षदों ने कहा कि निगम को प्राइवेट एजेंसी को होल्डिंग टैक्स वसूली करने का अधिकार देने से पहले ठीक से तैयारी कर लेनी चाहिए.
अधिकारियों की तरफ देखती रहीं मेयर : बोर्ड की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्षद मेयर के माध्यम से सवाल पूछ रहे थे, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब मेयर स्तर से नहीं आया. मेयर अधिकारियों की ओर देख कर जवाब देने के लिए कहती रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement