बिहटा. शनिवार को दूसरे दिन भी सीपी वर्मा कॉलेज के छात्रों ने हंगामा किया. एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने पटना-आरा मुख्य मार्ग में बिहटा चौक के पास आगजनी करते हुए 11 बजे से दो बजे तक जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि सिमरी गांव में स्थित सीपी वर्मा कॉलेज में प्राचार्य की लापरवाही और मनमानी के कारण 1270 छात्रों के भवष्यि पर संकट खड़ा हो गया है.
दो दिनों बाद बीए पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो रही है, जबकि इन छात्रों का अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. वहीं आक्रोशित छात्राओं ने बताया की पिछले कई वर्षों से इस कॉलेज में प्राचार्य पद के लिए विवाद चल रहा है.
मालूम हो कि शुक्रवार को जब छात्र एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज पहुंचे, तो पता चला उनका फॉर्म कॉलेज कार्यालय में ही पड़ा है. इसके बाद छात्र उग्र हो गये और हंगामा करने लगे थे. पुलिस ने छात्राओं को समझाते हुए किसी तरह शांत करवाया था, लेकिन शनिवार को छात्राओं के सब्र का बांध एक बार फिर टूटा और बिहटा चौक पर आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित छात्राओं ने पुलिस पर ईंट बरसाये, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी.