Advertisement
चोरों ने घर, दुकान और ऑफिस के ताले तोड़े
घटनाएं पटना सिटी और फुलवारीशरीफ में पटना सिटी : चोरों ने मकान, दुकान व कार्यालय का ताला तोड़ सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ितों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. चोरों ने ऐसे मकान को चिह्नित […]
घटनाएं पटना सिटी और फुलवारीशरीफ में
पटना सिटी : चोरों ने मकान, दुकान व कार्यालय का ताला तोड़ सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ितों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. चोरों ने ऐसे मकान को चिह्नित किया, जहां ताला जड़ा था.
अगमकुआं थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अधिक हुई हैं. अगमकुआं थाना के रूपस निवासी मनोरंजन सिंह के फ्लैट में किराये पर रहने वाले प्रेम जायसवाल के मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के अनुसार परिवार के साथ छठ मनाने के लिए गांव वैशाली गये थे.
जब वापस आये तो देखा कि ताला टूटा है. चोरों ने दस हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, दो चांदी के सिक्के व एलईडी टीवी समेत अन्य कीमती सामान गायब कर दिये, जो लगभग चार लाख रुपये से अधिक के थे. इसी थाना के नालंदा कॉलोनी के सुभाष कुमार ने दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि ऑफिस का ताला तोड़ चोरों ने 85 हजार रुपये चोरी कर लिये. अगमकुआं थाना के मौर्य विहार कॉलोनी में निवासी राकेश कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले वासुदेव प्रसाद व धर्मेंद्र कुमार के मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिये. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे छठ में घर गये थे. इसी बीच यह घटना घटी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच – पड़ताल की बात कह रही है.
इधर, खाजेकलां थाना से महज 50 गज की दूरी पर खाजेकलां सब्जी मंडी में स्थित मां काली पूजा भंडार का ताला तोड़ चोरों ने बीस हजार रुपये उड़ा लिये. दुकानदार कनिष्क कुमार ने बताया कि पेंचकस के सहारे लकड़ी के दरवाजे को तोड़ चोरी की गयी है. वे सोमवार की रात्रि में दुकान बंद कर चले गये थे.
सुबह में दूसरे दुकानदार ने चोरी की सूचना दी. हालांकि, थाना के समीप चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. फिलहाल मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस मामले में जांच -पड़ताल कर रही है.
फुलवारीशरीफ : चोरों ने खुशी डिजिटल कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान का शटर उखाड़ कर नकद समेत कई कंपनियो के मोबाइल सेट लेकर फरार हो गये. यह घटना सोमवार की देर रात एम्स के शिव मंदिर के निकट हुई. इस संबंध दुकान संचालक गुफरान ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काट कर तीस हजार नकद व विभिन्न कंपनियों के दर्जनों मोबाइल सेट समेत मेमोरी कार्ड और बैट्री चार्जर ले भागे. फुलवारीशरीफ में लगातार हो रही चोरी से लोग दहशत में हैं.
सोमवार को दिनदहाड़े मौर्य विहार काॅलोनी के एलआइसी एजेंट अजय कुमार के बंद घर से चोरों ने चार लाख रुपये उड़ा लिये थे. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement