पटनाः अफसोस! चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे तीन बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशी गुरुवार को हुए चुनाव में खुद को ही वोट नहीं दे सके. इनमें पाटलिपुत्र संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल, जदयू प्रत्याशी डॉ रंजन यादव तथा राजद की प्रत्याशी व लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती शामिल रहे. दरअसल, तीनों प्रत्याशियों का नाम पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के मतदाता सूची में है और चुनावी प्रतिष्ठा पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर लगी है.
ऐसे में तीनों प्रत्याशियों ने पटना साहिब में आ कर मतदान किये. मीसा भारती ने वेटनरी कॉलेज में, रामकृपाल ने जमाल रोड व डॉ रंजन यादव कदमकुआं मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट के लिए अपने चुनावी क्षेत्र को छोड़ कर तीनों प्रत्याशी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे. एक-एक वोट की इस लड़ाई में तीनों प्रत्याशी अपना वोट खुद को नहीं दे सके.