Advertisement
दिसंबर के सेकेंड वीक तक होगी सीबीएसई स्कूलों में सेंटअप परीक्षा
पटना: सीबीएसई बोर्ड 2018 के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसइ स्कूलों में एक तरफ ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं , दूसरी ओर सेंटअप परीक्षा की भी तैयारी है. बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में ली जायेगी या मार्च महीने में अब तक इस संबंध में सीबीएसइ बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन नहीं जारी […]
पटना: सीबीएसई बोर्ड 2018 के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसइ स्कूलों में एक तरफ ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं , दूसरी ओर सेंटअप परीक्षा की भी तैयारी है. बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में ली जायेगी या मार्च महीने में अब तक इस संबंध में सीबीएसइ बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. पर सीबीएसइ स्कूलों में सेंटअप परीक्षा की तैयारी है. स्कूलों ने 15 दिसंबर तक सेंटअप परीक्षा लेने का निर्णय किया है. ताकि बच्चे जनवरी माह में प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कर सकें. ऐसे में सेंटअप और प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद बच्चे पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार हो जायेंगे.
16 तक कर सकेंगे आवेदन
विद्यालयों की मानें तो सीबीएसई स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आैर परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है. वहीं, विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर है. सीबीएसइ ने स्कूलों से एलओसी लिस्ट ऑफ केंडिडेट की सूची मांगी है. यह सूची विद्यालयों को अनिवार्य रूप से आॅनलाइन देना है.
छह साल बाद लौटेगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा
सीबीएसइ की संचालन समिति की ओर से वर्ष 2018 से 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को अनिवार्य कर दिया गया है. अब 10वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा देना होगा. शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सभी स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गयी है. सीबीएसइ ने ही छः साल पहले दसवीं में बोर्ड की परीक्षा देने को वैकल्पिक कर दिया था, जिसके कारण पिछले सत्र तक 10वीं के स्टूडेंट्स स्कूल बेस्ड और बोर्ड बेस्ड परीक्षाओं में शामिल हुआ करते थे, लेकिन अब केवल बोर्ड बेस्ड परीक्षा ही ली जायेगी.
अभी तक फरवरी माह में परीक्षा लेने संबंधी कोई सूचना नहीं मिली है. रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है. वहीं, स्कूल स्तर पर ली जाने वाली सेंटअप परीक्षा भी दिसंबर के मध्य तक ले लिया जायेगा. ताकि जनवरी में बच्चे प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकें.
डॉ राजीव रंजन, अध्यक्ष पाटलिपुत्रा सहोदया,स्कूल कॉम्पलेक्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement