पटना : छठ पूजा में बड़े अपराधी भले ही हथियार रख देते हाें पर चोर बाज नहीं आ रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा खत्म होते ही चोरी की घटनाएं एक के बाद एक सामने आने लगी है. पूजा के कारण लोग मकान में ताला लगाकर गांव गये थे, अब जब वापस आ रहे हैं तो मकान का ताला टूटा हुआ मिल रहा है. लोगों के घर खंगाल दिये गये हैं.
चोरों ने खूब धमाचौकड़ी मचायी हैं. इसमें कंकड़बाग में मेडिसीन कंपनी के डिपो मैनेजर, उनके रिश्तेदार, जज के तीन किरयेदारों व केसरीनगर में एक बिजनेस मैन के मकान में भीषण चोरी की है. चोरों ने लाखों रुपये के सामान व नकदी उठा ले गये हैं.
कंकड़बाग में मेडिसिन कंपनी के डिपो मैनेजर के घर चोरी : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के सचिवालय कॉलोनी में यहां पर रहने वाले एक मेडिसीन कंपनी के डिपो मैनेजर अनिल कुमार के मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. मकान से करीब दो लाख रुपये के गहने व 25 हजार रुपये कैश की चोरी हुई है. दरअसल अनिल कुमार के बच्चे दिल्ली में रहकर पढाई करते हैं. इस बार छठ पूजा की छुट्टी में पत्नी के साथ दिल्ली चले गये. फिर वहां से महाकाल केे दर्शन के लिए उज्जैन चले गये. शुक्रवार की शाम फैमिली के साथ अनिल उज्जैन पहुंचे ही थे. तभी रात में इनके मोबाइल पर घर की देखभाल करने पहुंचे एक स्टाफ और पड़ोसी का कॉल गया. घर के मेन गेट का लॉक टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद अनिल की सहमति से जब घर को खंगाल गया तो अंदर के कमरों का गेट भी खुला था. अलमीरा और उसका लॉकर के लॉक भी टूटे हुए मिले. अनिल कुमार की मानें तो घर में 2 लाख से अधिक की ज्वेलरी और 25 हजार रुपए कैश रखे थे. जो गायब हैं, इनके अलावा और किन सामानों की चोरी हुई है, ये पटना आने के बाद ही पता चलेगा.
किरायेदार के घर में भी हुई चोरी : अनिल कुमार के घर में ही एक रेन्टर अरुण कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. हर साल छठ पूजा के मौके पर परिवार के साथ ये अपने घर समस्तीपुर चले जाते हैं. इस बार भी ये चले गए थे. चोरों ने अनिल कुमार के घर के साथ ही इनके घर में भी चोरी की. यहां से भी कैश और ज्वेलरी गायब है.
केसरीनगर में बिजनेस मैन के घर चोरी, 12 लाख से अधिक की ज्वेलरी ले गये चोर
केसरी नगर में बिजनेस मैन अरूण कुमार सिंह का घर है. छठ पूजा में शामिल होने के लिए 23 अक्तूबर को अपनी परिवार के साथ ये सीतामढ़ी स्थित अपने गांव नरफोरा गये थे. पड़ोसी सुनील शर्मा को घर की देखभाल करने का जिम्मा दे दिया था. 27 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे के करीब सुनील ने अरूण कुमार सिंह के मोबाइल पर कॉल किया और घर में चोरी होने की जानकारी दी. दोपहर ढ़ाई बजे अरूण सीतामढ़ी से पटना भी आ गये. मेन गेट सहित अंदर के कमरे का लॉक उन्हें टूटा हुआ मिला. कमरे के अंदर सारे सामान बिखड़े पड़े थे. 12 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और 20 हजार रुपये कैश गायब मिले. मामले की जानकारी पाटलिपुत्र थाने को दी गयी.
बाउंड्री पार कर जज के घर में घुसे थे चोर : बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की ऑफिस के पास में जज साहब का घर है. फर्स्ट फ्लोर का एक फ्लैट उन्होंने खुद के लिए रखा है. बाकी के तीन फ्लैटों में किराया लगा है. ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में बीएमपी में पोस्टेड कांस्टेबल चन्द्रेश्वर प्रसाद का परिवार रहता है. लेकिन छठ पूजा में पूरी फैमिली मसौढ़ी में स्थित अपने गांव गंगा चक मलिखाना गई थी. कांस्टेबल को छोटा बेटा शनिवार की सुबह जब घर पहुंचा तो फ्लैट का गेट खुला मिला. कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. आनंद ने तुरंत फैमिली को चोरी की जानकारी दी. राजीव की मानें तो घर में रखे 2 लाख से अधिक की ज्वेलरी और 40 हजार रुपये कैश की चोरी हुई है.
चोरी की घटनाओं के चलते दबाव में आयी पुलिस : लगातार चोरी की वारदातें सामने आने से पटना पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. केसरी नगर में हुए चोरी का एफआईआर तो पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है. लेकिन जज साहब के घर में रह रहे किराएदारों केे फ्लैट में हुई चोरी के मामले में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है.