मुसलिम धर्म गुरुओं ने की अपील
पटना : मुसलिम के धर्म गुरुओं ने बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद ऑल इंडिया मुसलिम पसर्नल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मौलाना असगर अली मेहंदी सल्फी ने कहा कि देश खास मोड़ पर खड़ा है. चुनाव महत्वपूर्ण है. कई पार्टियां अपने विचाधाराओं के साथ चुनावी मैदान में हैं. हमें देखना होगा कि जो पार्टियां सेकुलर हैं और मुसलिम समाज के लिए काम कर रही हैं. उन्हें वोट दें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अमन-चैन स्थापित हुआ है.
तरक्की हुई है. मुसलिम समुदायों के कई काम भी हुए हैं. नीतीश कुमार को जितना समय मिला है. उस समय के अनुसार काम हुआ है. सच्चर कमेटी की अनुशंसाओं पर काम हो रहा है. मुसलिम हो या फिर कोई और, कोई भी ऐसा नहीं कह सकता कि काम नहीं हुआ है. पिछले चुनावों में सेकुलर वोटों का ग्राफ गिरा है. इसलिए जिसने काम को साबित किया है. उस ईमानदार प्रत्याशी को वोट दें.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में मौलाना नेयाज अहमद फैजी, मौलाना मो. अली मदनी, जिआउल हक नाजर, अनवर अलवी अरवी, अताउल्लाह अनवर और रिजवान रियाजी शामिल थे.