पटना सिटी: ग्राहकों को समय पर रसोई गैस उपलब्ध करायी जाये. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि अंत्योदय व अन्नपूर्णा योजना का अनाज लाभार्थियों में वितरित हो. कुछ इसी तरह का निर्देश एसडीओ जयप्रकाश सिंह ने आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में बुधवार को दिया.
गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनाज की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा की गयी. धान के क्रय और मध्याह्न् भोजन के संबंध में उपलब्ध अनाज पर भी चर्चा हुई. एसडीओ ने बैठक में उपस्थित दुकानदारों, आपूर्ति पदाधिकारी व अनुश्रवण समिति के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभार्थियों के बीच अनाज का वितरण हर हाल में सुनिश्चित हो. उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये एपीएल व बीपीएल कूपन का वितरण कार्य भी लाभार्थियों के बीच आरंभ कर दिया गया है.
अनुमंडल के तीनों प्रखंडों खुसरूपुर, फतुहा व दनियावां में समय- सीमा के अंदर कूपन लाभार्थियों के बीच चरणबद्ध तरीके से बांटने का निर्देश दिया गया. दनियावां में कूपन वितरण कार्य भी शुरू हो चुका है ताकि लाभार्थी अगले माह से राशन व केरोसिन का उठाव समय पर कर सकें. बैठक में आपूर्ति अधिकारी , वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा व दुकानदारों के प्रतिनिधि समेत सदस्य उपस्थित थे.