19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर रेलकर्मी ने रचायी शादी

मसौढ़ी : कोलकाता में रेलवे की नौकरी करने वाले मसौढ़ी निवासी युवक ने मकान मालिक की बेटी से पहले प्रेम किया और फिर उससे शादी कर ली. करीब तीन माह बाद दिल्ली में रेलवे की दूसरी नौकरी हो जाने का बहाना बना वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद उसने पत्नी से किसी प्रकार […]

मसौढ़ी : कोलकाता में रेलवे की नौकरी करने वाले मसौढ़ी निवासी युवक ने मकान मालिक की बेटी से पहले प्रेम किया और फिर उससे शादी कर ली. करीब तीन माह बाद दिल्ली में रेलवे की दूसरी नौकरी हो जाने का बहाना बना वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद उसने पत्नी से किसी प्रकार का संपर्क नहीं साधा. कई माह बीतने के बाद पीड़िता उसका पता कर मसौढ़ी थाना पहुंची और पुलिस से आपबीती सुनाई.

इसके बाद जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो ताला लटका मिला .बाद में पीड़िता ने आरोपित रेलकर्मी, उसके पिता व माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के मुताबिक थाना के न्यू मनीचक निवासी विनोद कुमार आलोक का पुत्र सुमंत कुमार कोलकाता के दानकुनी स्थित बजबज रेलवे फैक्टरी में नौकरी करता था. वहां उसने वर्ष 2013 से दानकुनी नूतनपल्‍ली निवासी जीवन राय के मकान में किराये का कमरा ले रखा था और शादीशुदा होने के बावजूद वह खुद को कुंवारा होने की बात कहता था.

इसी दौरान उसे मकान मालिक जीवन राय की पुत्री सीमा सिंह से प्रेम हो गया. वक्त के साथ दोनों का प्रेम संबंध परवान चढ़ता गया. जनवरी, 2017 में सीमा व सुमंत की शादी भी हो गयी. शादी के तीन माह बीत जाने के बाद सुमंत इलाहाबाद रेलवे बोर्ड द्वारा खुद के सहायक स्‍टेशन मास्टर की परीक्षा में चयनित हो जाने और दिल्ली में ज्वाइन करने का बहाना बना कर वहां से चल दिया. कई माह बीत जाने के बाद जब उसने अपनी नवविवाहिता से किसी तरह का संपर्क नहीं किया तो उसे व उसके परिवार वालों को आशंका होने लगी. इसी बीच उन्हें पता चला कि सुमंत पूर्व से ही शादीशुदा था.


रविवार को सीमा अपने परिजनों के साथ मसौढ़ी थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई. जब पुलिस उन्हें लेकर सुमंत के घर न्यू मनीचक पहुंची तो उसके घर पर ताला लटका था और परिवार का कोई सदस्य नहीं था. बाद में सीमा सिंह ने सुमंत कुमार, उसके पिता विनोद कुमार आलोक व मां मनरौती देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें