27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश वैन लूटकांड: तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम, लूट के पैसे से खरीदे जमीन व सामान

पटना : धनरूआ के नीमा गांव के पास इलाहाबाद बैंक के कैश वैन लूटकांड का एसआइटी ने खुलासा कर दिया है. इस लूट को तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने अंजाम दिया था. जिसमें से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे दानापुर में फिर से किसी घटना को अंजाम देनेवाले […]

पटना : धनरूआ के नीमा गांव के पास इलाहाबाद बैंक के कैश वैन लूटकांड का एसआइटी ने खुलासा कर दिया है. इस लूट को तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने अंजाम दिया था. जिसमें से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे दानापुर में फिर से किसी घटना को अंजाम देनेवाले थे. इससे पहले एसआइटी को जानकारी मिल गयी और घेराबंदी कर खड़ंजा रोड पर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया गया. अन्य की तलाश जारी है. वहीं, लुटेरों के पास से पुलिस ने 2.5 लाख रुपये कैश बरामद किये हैं.

लूट के पैसे से खरीदे गये जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं. लुटेरों ने 7.50 लाख रुपये की जमीन खरीदी थी. इसके अलावा अन्य पैसों का इलेक्ट्राॅनिक सामान खरीदा है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गये चारों को जेल भेजा गया है. लूटकांड में पकड़े गये विकास कुमार ने ही कैश वैन की लूट के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया था.

नौबतपुर का रहनेवाला विकास मसौढ़ी की इलाहाबाद बैंक की शाखा के पास भाड़े के मकान में रहता था. धीरे-धीरे उसने बैंक की गतिविधियोें पर नजर रखनी शुरू कर दी, जब उसे यह जानकारी हो गयी कि बैंक का पैसा कब-कब रिजर्व बैंक में जाता है, तो उसने लूट की साजिश रची. अपने आठ साथियों को मिलाया और तीन बाइक का इंतजाम करके कैश वैन को 29 अगस्त को धनरूआ के नीमा हॉल्ट के पास लूट लिया.

सिक्यूरिटी गार्ड को मारी गयी थी गोली
29 अगस्त, 2017 को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक की प्राइवेट कैश वैन को धनरूआ में नीमा गांव के हॉल्ट के पास लूट लिया गया था. वारदात को तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने अंजाम दिया था. लूट के दौरान कैश वैन में सवार प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को गोली भी मार दी गयी थी. जिसमें वो घायल हो गया था. गोली गार्ड के कंधे पर लगी थी. अपरा​धी उसका हथियार भी लूट ले गये थे.

ये हुए बरामद
एक नाइन एमएम पिस्टल, दो 7.65 एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार मैगजिन, 22 जिंदा कारतूस, 2.5 लाख नकद, जमीन के कागजात, दो स्काॅर्पियो, तीन बाइकें, एक डीजे सेट जेनेरेटर, एक वॉशिंग मशीन, एक फ्रिज, एक अलमारी, 15 मोबाइल फोन, दो एलईडी.
ये हुए गिरफ्तार
विकास कुमार (गोवायचक, नौबतपुर), संतोष पासवान (असोई, भगवानपुर),
विक्की कुमार उर्फ रंजन (खड़ौना, नौबतपुर) और संजीत कुमार उर्फ छोटे (लोदीपुर, पुनपुन).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें