13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : टीबी के आंकड़े जुटाने में ही खांस रहा विभाग

लापरवाही : केंद्र सरकार के निश्चय योजना कार्यक्रम के तहत प्रदेश के प्राइवेट अस्पताल नहीं करा रहे रजिस्ट्रेशन पटना : टीबी की बीमारी को खत्म करना तो दूर, स्वास्थ्य विभाग इसके मरीजों के सही आंकड़े भी नहीं जुटा पा रहा है. रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबर क्यूलॉसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आरएनटीसीपी) के तहत टीबी मरीजों का आंकड़ा जुटाने […]

लापरवाही : केंद्र सरकार के निश्चय योजना कार्यक्रम के तहत प्रदेश के प्राइवेट अस्पताल नहीं करा रहे रजिस्ट्रेशन
पटना : टीबी की बीमारी को खत्म करना तो दूर, स्वास्थ्य विभाग इसके मरीजों के सही आंकड़े भी नहीं जुटा पा रहा है. रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबर क्यूलॉसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आरएनटीसीपी) के तहत टीबी मरीजों का आंकड़ा जुटाने के लिए शुरू की गयी निश्चय योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराने से ऐसी परेशानी आ रही है.
अब तक के अांकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले एक साल में 90 हजार मरीजों की पहचान की गयी. इनमें अकेले पटना से 26 हजार मरीज मिले हैं. यह संख्या पटना के कुल 700 अस्पतालों में महज उन 180 अस्पतालों में इलाज कराने वाले टीबी मरीजों की है, जहां खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जा कर पता लगाया. एक भी प्राइवेट अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.
आंकड़े जुटाना क्यों जरूरी
टीबी मरीज के बीच में ही दवा छोड़ देने से एमडीआर टीबी (मल्टी
ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबर क्यूलॉसिस) का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्राइवेट अस्पतालों से भी इलाज करानेवाले मरीजों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है. आंकड़ा एकत्र करने और मरीजों की देखभाल करने के लिए कर्मचारी लगाये गये हैं. यह कर्मचारी प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर मरीजों की पूरी जानकारी और दवा छोड़नेवालों की पहचान करते हैं.
जानकारों की मानें तोटीबी मरीजों का सही आंकड़ा न मिलने से योजनाबनाने में कठिनाई हो रही है. बीच में इलाज छोड़ने वालोंकी निगरानी भी नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य विभाग कीमानें, तो सभी अधिकारियों को पत्र भेज करप्राइवेट अस्पताल को जोड़ने के निर्देशदिये गये हैं.
पंजीकरण जरूरी, इलाज मुफ्त
प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे टीबी के मरीजों की तलाश जारी है. निश्चय प्रोग्राम के तहत टीबी मरीजों का इलाज करनेवाले प्राइवेट अस्पतालों को पंजीकरण कराना चाहिए.
डॉ केएन सहाय, स्टेट टीबी ऑफिसर
टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है. अगर दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, तो अस्पताल में जाकर टीबी की जांच करवा ले. सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज पूरी तरह से मुफ्त है.
डॉ सुनील सिंह, उपाध्यक्ष, आइएमए
एक नजर में समझें
दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अस्पतालों में भी पत्र भेजे जा रहे हैं.
प्राइवेट अस्पताल
नहीं करा रहे टीबी कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें