Advertisement
मसौढ़ी : पंस की बैठक में सीओ को भाग लेने से रोका
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड परिसर स्थित स्वर्ण जयंती भवन में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक शुरू होते ही उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब बैठक में शामिल होने कक्ष में अंचलाधिकारी ने प्रवेश किया . अंचलाधिकारी कुमारी अनुकंपा के कक्ष में प्रवेश करते ही सारे सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड परिसर स्थित स्वर्ण जयंती भवन में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक शुरू होते ही उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब बैठक में शामिल होने कक्ष में अंचलाधिकारी ने प्रवेश किया .
अंचलाधिकारी कुमारी अनुकंपा के कक्ष में प्रवेश करते ही सारे सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे और उन्हें बैठक से वापस बाहर जाने की जिद पर अड़े रहे.
हालांकि, प्रमुख व बीडीओ ने सदस्यों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सदस्य किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे .अंततः अंचालाधिकारी काफी गुस्से में बैठक से बाहर चली गयीं , तब जाकर सदस्य शांत हुए .सदस्यों का आरोप था कि अंचलाधिकारी का कार्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है और आम आदमी का कौन कहे वे किसी सदस्यों की बातों को भी नहीं सुनतीं .इससे उनलोगों का अपने क्षेत्र के लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है . बैठक में स्वच्छता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी .
खास कर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ओडीएफ की रिपोर्ट ली गयी. इस पर बीडीओ रामजी पासवान ने सदस्यों से आग्रह किया कि अपने- अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व शौचालय निर्माण में आ रही परेशानी से प्रखंड कार्यालय को अवगत कराएं .वहीं, पंचम वित्त आयोग से प्रखंड को प्राप्त धनराशि से होने वाले विकास कार्यों के लिए सदस्यों से योजना की सूची ली गयी .
बैठक में कई विभागों के पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने को लेकर सदस्यों ने उन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया .
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सोहाना जेवी खातून ने की .बैठक में उपप्रमुख सुरबिला देवी , मुखिया संगीता देवी , माधुरी देवी , शंकर कुमार , पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर कुमार , मनीष कुमार , धर्मेंद्र पासवान, अनिल कुमार , राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement