Advertisement
पटना : पीएम आने वाले हैं, चकाचक हों रास्ते
पटना : राजधानी में प्रधानमंत्री के आगमन पर विशेष सफाई व्यवस्था का लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने नूतन राजधानी अंचल व बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार 14 अक्तूबर से पूर्व एयरपोर्ट से लेकर पटना साइंस काॅलेज तक सड़कों पर पानी छिड़काव, दिन में कई बार […]
पटना : राजधानी में प्रधानमंत्री के आगमन पर विशेष सफाई व्यवस्था का लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने नूतन राजधानी अंचल व बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार 14 अक्तूबर से पूर्व एयरपोर्ट से लेकर पटना साइंस काॅलेज तक सड़कों पर पानी छिड़काव, दिन में कई बार सफाई से साथ अवैध होर्डिंग व सड़क के किनारे दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है.
सड़क पर नहीं दिखें पशु
प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान सड़क पर किसी तरह के पशु नहीं दिखे, इसके लिए पशुओं को पकड़ने व पशु मालिक पर जुर्माना करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रास्ते में मोबाइल शौचालय रखने व कचरा प्वाइंटों को साफ रखने व भ्रमण तक कचरा प्वाइंट को हटाने का भी निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने पुराने डस्टबीन को हटाकर नया डस्टबीन रखने का भी निर्देश दिया है.
एसटीपी का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने को लेकर बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बेऊर, सैदपुर एसटीपी व नेटवर्क का निरीक्षण किया. पीएम के कार्यक्रम के दौरान काम करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि को भी रहने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement